रांची: राजधानी के प्रेस क्लब में करणी सेना संगठन की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, राष्ट्रीय महिला शक्ति अध्यक्ष कीर्ति सिंह राठौर, संगठन मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. करणी सेना की बैठक में कई मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच, बॉलीवुड का नशे की गिरफ्त में होना और राज्य में धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर भी आवाज उठाई गई.
रांचीः करणी सेना ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना, कहा- नहीं रुका धर्म परिवर्तन तो करेंगे आंदोलन - करणी सेना ने हेमंत सरकार पर किया हमला
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच जल्द से जल्द पूरी करने का केंद्र सरकार से आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत एक उभरते हुए कलाकार थे. उनको न्याय दिलाने के लिए करणी सेना हर तरह से खड़ी है.
करणी सेना ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना
राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने झारखंड के कई मुद्दों की मांग सरकार से की. करणी सेना आगे किन-किन मुद्दों पर कार्य करेगी इसको लेकर बैठक में बातें की गईं. उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन रोकने को लेकर करणी सेना हमेशा तत्पर है. उन्होंने कहा कि मिशनरी और मूल्ले- मौलवियों को झारखंड सरकार धर्म परिवर्तन कराने से नहीं रोकती है, तो करणी सेना आंदोलन करेगी. भारतीय संस्कृति के पहचान साधु संतों का अपमान नहीं सहा जाएगा.