झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

करिया मुंडा के बेटे ने थामा 'तीर धनुष', कहा- 'कमल' की विचारधारा शुरू से नापसंद - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका लगा है. पूर्व सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता करिया मुंडा के बेटे ने जेएमएम का दामन थाम लिया है. इस मौके पर जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गर्मजोशी के साथ अमरनाथ मुंडा का स्वागत किया.

अमनराथ का स्वागत करते हेमंत सोरेन

By

Published : Nov 23, 2019, 11:13 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 11:33 PM IST

रांची: पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता करिया मुंडा के बेटे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा है. करिया मुंडा के बेटे अमरनाथ मुंडा को जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सदस्यता दिलाई. उनके साथ खूंटी के सैकड़ों लोगों ने जेएमएम का दामन थामा है.

देखें पूरी खबर

पिता ने नहीं दिया दबाव- अमरनाथ
लंबे समय से सांसद रहे अविभाजित बिहार के समय से बीजेपी के वरिष्ठ नेता करिया मुंडा ने खूंटी जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में बीजेपी के झंडा को गाड़ने का काम किया. वे आदिवासी नेता होते हुए भी जनसंघ से जुड़े रहे ऐसे में उनके बेटे का जेएमएम में शामिल होना कहीं ना कहीं बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है. हालांकि इन विषय में करिया मुंडा का बेटा अमरनाथ मुंडा ने कहा कि मेरे पिता भले ही बीजेपी में हैं लेकिन उन्होंने कभी भी मुझे किसी भी पार्टी में रहने के लिए दबाव नहीं दिया. उन्होंने हमेशा कहा कि वह स्वतंत्र हैं वह किसी भी पार्टी में जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बड़ी जीत के लिए देंगे टिप्स

'जेएमएम में शामिल होना मेरी निजी राय'
जेएमएम में शामिल होना मेरी निजी राय है पार्टी की ओर से जो भी मुझे नहीं दायित्व दी गई है. उसे मैं निर्वहन करूंगा, उन्होंने कहा कि बीजेपी का तानाशाह रवैया उन्हें पहले से ही पसंद नहीं था, जेएमएम की नीति और सिद्धांत से प्रभावित होकर उन्होंने जेएमएम की सदस्यता ली. करिया मुंडा के बेटे को सदस्यता दिलाने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि एक झारखंडी पिता के झारखंडी बेटे ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जेएमएम में योगदान दिया है. जिस उद्देश्य और लक्ष्य के साथ जेएमएम चल रहा है उसी कड़ी में एक और कारवां हमने जोड़ने का प्रयास किया है और हमें उम्मीद है कि छोटे भाई अमरनाथ मुंडा अपने सक्रिय और अहम भूमिका आने वाले समय में झारखंड के लोगों को देंगे.

Last Updated : Nov 23, 2019, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details