रांचीः राजधानी में करम महोत्सव को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. इस सिलसिले में रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू के परिसर में स्थित अखड़ा में करम महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल हुई, जहां उन्होंने लोगों को करम की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कई बार इस महोत्सव में शामिल होने से, आरयू का अखड़ा उनके लिए भी काफी मायने रखता है.
ये भी पढ़ें-कोडरमा में करम महोत्सव की धूम, मांदर की थाप पर झूमते नजर आए पूर्व मंत्री
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति कामिनी कुमार के अलावा जनजातीय भाषा विभाग के तमाम कर्मचारी शिक्षक और विद्यार्थी भी शामिल हुए.
दूसरी ओर डीएसपीएमयू में यूनिवर्सिटी के वीसी एस एन मुंडा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. यूनिवर्सिटी में राज्यपाल द्वारा नये अखड़ा का शुभारंभ किया गया. डीएसपीएमयू के गेस्ट हाउस का उद्घाटन भी राज्यपाल द्वारा किया गया.
वहीं, आरयू के जनजातीय भाषा विभाग में कई सांस्कृतिक नृत्य संगीत का घंटों दौर चला. परंपरा के तहत फूलखोंसी कार्यक्रम संपन्न कराया गया. पाहन द्वारा करम पेड़ की विशेष आराधना की गई. जिसके बाद ढोल-नगाड़ों की थाप पर कई तरह के नृत्य प्रस्तुत किए गए इसमें हो, मुंडारी के साथ-साथ आदिवासी संस्कृति की कई छठा देखने को मिली.