झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RU के दीक्षांत मंडप में करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन, पारंपरिक वेशभूषा में थिरके लोग - आरयू दीक्षांत मंडल

रांची यूनिवर्सिटी के दीक्षांत मंडप में करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया. जहां पारंपरिक वेशभूषा में छात्राओं ने नृत्य करके सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में आरयू कुलपति रमेश पांडे समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.

करम पूर्व संध्या का आयोजन

By

Published : Sep 9, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Sep 13, 2019, 5:48 PM IST

रांचीः आरयू के दीक्षांत मंडल में करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन करना नवयुवक संघ द्वारा किया गया था. जिसमें रांची के कई स्कूल और कॉलेज मुंडारी, संथाली, नागपुरी भाषा के गीतों पर नृत्य किया. इस दौरान सभी युवक-युवतियों ने करम गीत और मांदर की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग भी उपस्थित थे.

देखें पूरी खबर

रविवार को पूरे राज्य में करम पूर्व संध्या पर जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बता दें कि आज प्रकृति पर्व करम पर्व मनाया जा रहा है. इस पर्व को प्रकृति और अपने भाई की सलामती के लिए झारखंड की बहनें मनाती हैं.

पूरे झारखंड में मनाया जाता है करम पर्व
आदिवासी बहुल इलाका झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में करम पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी के तहत राजधानी में भी रविवार को करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया. शहर के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर इस विशेष दिवस के अवसर पर कई आयोजन किए गये.

ये भी पढ़ें-करमा के पर्व में इस पत्ते का होता है खास महत्व, बिना इसके संपन्न नहीं होती पूजा

नृत्य संगीत प्रतियोगिता का आयोजन
वहीं, रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप परिसर में करम पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन कर नृत्य संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां वीसी रमेश कुमार पांडे प्रोवीसी कामिनी कुमार के अलावे रांची विश्वविद्यालय के तमाम विद्यार्थी भी शामिल हुए. इस दौरान आदिवासी संस्कृति की कई झलक देखने को मिली.

Last Updated : Sep 13, 2019, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details