झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कारगिल शहीदों के परिजन होंगे भाजपा में शामिल! बीजेपी 26 जुलाई से घर-घर जाकर बनाएंगी सदस्य - Ranchi News

आगामी 26 जुलाई से भाजपा युवा मोर्चा की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान कार्यकर्ता घर घर जाकर कारगिल शहीदों के परिजनों को पार्टी में जोड़ेंगे.

कारगिल शहीदों के परिजनों को पार्टी में जोड़ेगी भाजपा

By

Published : Jul 23, 2019, 8:56 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा कारगिल जवानों के शहीदों के घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों को पार्टी ज्वाइन करने का अनुरोध करेंगे. युवा मोर्चा इस अभियान की शुरुआत 26 जुलाई से करने जा रहा है.

कारगिल शहीदों के परिजनों को पार्टी में जोड़ेगी भाजपा

इस बाबत जानकारी देते हुए बीजेपी युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मोर्चा में सदस्यता अभियान प्रभारी अतुल कुमार ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान की शुरुआत होगी. बीजेपी राज्य मुख्यालय में उन्होंने बताया कि इसके अलावा 9 अगस्त को वैसे युवाओं को जोड़ने की कोशिश की जाएगी ,जो तमाम विषम परिस्थितियों के विपरीत जाकर समाज मे अपनी पहचान बनाने में सफल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि सोमवार को रांची के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया और 1 दिन में राज्य भर से 50 हजार सदस्यों का आंकड़ा मोर्चा के पास आया है. उन्होंने बताया कि मोर्चा को 4 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसे सक्रियता पूर्वक पूरा किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी में युवाओं को चुनाव लड़ने का मौका मिलता है. इसके साथ ही पार्टी के जो भी शीर्ष पदाधिकारी हैं या फिर सरकार में शामिल हैं उनकी जड़ें युवा मोर्चा से जुड़ी हुई रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details