झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम की यात्रा पर मरांडी का पलटवार, कहा- हमने भी की है लगातार यात्राएं, रिकॉर्ड देख सकती है सरकार - झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी

मुख्यमंत्री रघुवर दास के झारखंड दौरे को लेकर बीजेपी के किए दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कौन कितना घूमा यह महत्वपूर्ण नहीं है. किसने कितना काम किया यह महत्वूपर्ण है.

बाबूलाल मरांडी

By

Published : Oct 29, 2019, 7:19 PM IST

रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास के झारखंड दौरे को लेकर बीजेपी के किए दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने हैरानी जताई है. मरांडी ने कहा कि हैरत की बात यह है कि बीजेपी ने पिछले पांच साल में मौजूदा मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जिलों की 562 यात्रा करने का दावा किया है, जबकि वो खुद अपने कार्यकाल के दौरान लगातार लोगों के बीच रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इसका प्रमाण सरकार के कागजों में भी होगा.

जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का बयान

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनके साथ चलने वाली सिक्योरिटी की गाड़ियों में कितना ईंधन भराया गया, इसका पूरा हिसाब-किताब सरकार के पास है. उन्होंने कहा कि कौन कितना घूमा यह महत्वपूर्ण नहीं है. किसने कितना काम किया यह महत्वूपर्ण है. बाबूलाल ने कहा कि अगर घूमने की बात हो तो वो 2006 से घूम रहे हैं. यह ऑन रिकॉर्ड है. 2006 से लेकर 2019 तक उन्होंने जितनी यात्राएं की हैं वो किसी से अधिक नहीं तो किसी राजनेता से कम भी नहीं होगी.

ये भी पढे़ं:चतरा: बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार ऑटो, 1 बच्चे की मौत, 6 घायल
राज्य के पहले मुख्यमंत्री रहे मरांडी ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि कौन कितना घूमा इसका प्रचार हो रहा है, जबकि जनता के बीच कौन कितना रहा इसपर कोई कुछ नहीं बोल रहा है. दरअसल, सोमवार को बीजेपी ने दावा किया कि राज्य के मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान 562 जिलों का दौरा किया, जिसमें सबसे ज्यादा 162 बार दौरा दुमका का हुआ जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details