रांची: झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जेवीएम कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता और कई पदाधिकारी मौजूद रहे. झंडोत्तोलन कर बाबूलाल मरांडी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. साथ ही लोगों को आजादी की सलगिरह की बधाई दी.
बाबूलाल मरांडी ने JVM ऑफिस में किया झंडोत्तोलन, कहा-आजादी के बाद भी गुलामी का माहौल - जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जेवीएम कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. बाबूलाल ने कहा कि आजादी के 73 साल बाद भी लोग अशिक्षा, गरीबी और गुलामी से जकड़े हुए है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आजादी के 73 वर्ष पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी देश में अशिक्षा, गरीबी की गुलामी ने हमें जकड़ रखा है. लोगों में समानता का भाव नहीं आ पा रहा है. देश के अंदर आंतरिक संकट उत्पन्न होने के कारण आपसी भाईचारा समाप्त हो रहा है.
आज भी लोग गुलामी महसूस कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि देश के अंदर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में आ गई है. देश तो आजाद हो गया है, लेकिन आज भी लोग गुलामी महसूस कर रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सही मायने में लोगों को तब आजादी मिलेगी जब लोगों के बीच से अशिक्षा, गरीबी, भुखमरी को दूर किया जाएगा.