रांची: जेवीएम ने रविवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी करते हुए 5 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. जिसमें जेएमएम का दामन छोड़ जेवीएम में आने वाले चक्रधरपुर के निवर्तमान विधायक शशिभूषण सामड को चक्रधरपुर से प्रत्याशी बनाया है.
वहीं, खूंटी से दयामनी बारला, सिसई से लोहोर मईन उरांव, कोलेबिरा से दीपक केरकेट्टा और जुगसलाई से रामचंद्र पासवान को प्रत्याशी बनाया गया है. ऐसे में जेवीएम ने अब तक 53 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.