झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JVM की तीसरी सूची जारी, शशिभूषण सामड को चक्रधरपुर का बनाया प्रत्याशी - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

रविवार को जेवीएम ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें 5 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. जेएमएम का दामन छोड़कर जेवीएम में आने वाले चक्रधरपुर के निवर्तमान विधायक शशिभूषण सामड को चक्रधरपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.

बाबूलाल मरांडी, जेवीएम सुप्रीमो

By

Published : Nov 17, 2019, 5:31 PM IST

रांची: जेवीएम ने रविवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी करते हुए 5 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. जिसमें जेएमएम का दामन छोड़ जेवीएम में आने वाले चक्रधरपुर के निवर्तमान विधायक शशिभूषण सामड को चक्रधरपुर से प्रत्याशी बनाया है.

जेवीएम की सूची

वहीं, खूंटी से दयामनी बारला, सिसई से लोहोर मईन उरांव, कोलेबिरा से दीपक केरकेट्टा और जुगसलाई से रामचंद्र पासवान को प्रत्याशी बनाया गया है. ऐसे में जेवीएम ने अब तक 53 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.

ये भी पढ़ें-रघुवर दास को चुनौती देंगे सरयू राय, जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम दोनों सीटों से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में जेवीएम झारखंड के महासमर में अकेले है. इससे पहले भी जेवीएम ने दूसरे दलों से आए कई नेताओं को टिकट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details