झारखंड

jharkhand

नए ट्रैफिक नियम पर JMM का वार, कहा- गरीब जनता को लूट रही BJP

By

Published : Sep 11, 2019, 4:45 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 5:15 PM IST

राजधानी में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ जेवीएम ने बीजेपी पर निशाना साधा है. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीब जनता को लूट रही है. मरांडी ने कहा कि जितना वाहन की कीमत नहीं है उतना जनता से वसूला जा रहा है.

संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध करती जेवीएम

रांची: संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ जेवीएम ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. इसी के तहत राजधानी के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक साइकिल और रिक्शा मार्च निकालकर पार्टी द्वारा विरोध जताया गया है. इस दौरान पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि गरीब जनता की जेब से पैसे निकालने के लिए काला कानून लागू किया गया है.

देखें पूरी खबर

जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बीजेपी ने झारखंड को चारागाह बना दिया है. खान खनिज लूटने के साथ-साथ जमीन तो लूट ही रहे हैं और अब जनता की जेब से गाढ़ी कमाई को निकालने के लिए काला कानून लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि बहुमत मिलने के बाद बीजेपी 'बउरा' गई है. ऐसे में जनता को राहत देने के लिए पार्टी ने विरोध जताया है और जब तक सरकार इस संशोधन एक्ट को वापस नहीं करती है. तब तक पार्टी की ओर से आंदोलन किया जाता रहेगा.

ये भी पढ़ें-संपूर्ण क्रांति ट्रेन को लेकर भिड़े BJP के सांसद, बोले- कन्फ्यूजन पैदा न करें रामकृपाल

उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्य गुजरात में भी इस एक्ट के तहत जारी के किए गए जुर्माने की राशि को आधी कर दी गई है. ऐसे में पार्टी मांग करती है कि राज्य की जनता के हित में इस एक्ट को वापस लिया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट को वापस नहीं लेगी तो बड़े पैमाने पर पार्टी आंदोलन करेगी.

Last Updated : Sep 11, 2019, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details