रांची: संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ जेवीएम ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. इसी के तहत राजधानी के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक साइकिल और रिक्शा मार्च निकालकर पार्टी द्वारा विरोध जताया गया है. इस दौरान पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि गरीब जनता की जेब से पैसे निकालने के लिए काला कानून लागू किया गया है.
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बीजेपी ने झारखंड को चारागाह बना दिया है. खान खनिज लूटने के साथ-साथ जमीन तो लूट ही रहे हैं और अब जनता की जेब से गाढ़ी कमाई को निकालने के लिए काला कानून लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि बहुमत मिलने के बाद बीजेपी 'बउरा' गई है. ऐसे में जनता को राहत देने के लिए पार्टी ने विरोध जताया है और जब तक सरकार इस संशोधन एक्ट को वापस नहीं करती है. तब तक पार्टी की ओर से आंदोलन किया जाता रहेगा.