रांची: झारखंड विकास मोर्चा रांची महानगर के महासचिव जितेंद्र वर्मा के साथ मारपीट की गई है. घायल जितेंद्र वर्मा को ऑर्किड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी उन्हें देखने पहुंचे और उन्होंने उनके साथ मारपीट करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
अस्पताल में चल रहा इलाज
दरअसल, रविवार की शाम एक निजी चैनल के डिबेट कार्यक्रम का आयोजन शहर के न्यूक्लियस मॉल में किया गया था. जहां जेवीएम के रांची महानगर के महासचिव जितेंद्र वर्मा पर कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया. इस हमले में जितेंद्र वर्मा बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज ऑर्किड अस्पताल में कराया जा रहा है.