झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: JVM महासचिव जितेंद्र वर्मा के साथ मारपीट, BJP पर लगाया आरोप - JVM महासचिव के साथ मारपीट

झारखंड विकास मोर्चा के रांची महानगर महासचिव जितेंद्र वर्मा के साथ मारपीट की गई है. मारपीट मामले में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं जितेंद्र वर्मा का इलाज चल रहा है.

JVM general secretary Jitendra Verma, Jharkhand assembly elections, fight with JVM general secretary, Babulal Marandi, JVM महासचिव जितेंद्र वर्मा, झारखंड विधानसभा चुनाव, JVM महासचिव के साथ मारपीट, बाबूलाल मरांडी
अस्पताल पहुंचे बाबूलाल मरांडी

By

Published : Dec 9, 2019, 12:10 AM IST

Updated : Dec 9, 2019, 12:23 AM IST

रांची: झारखंड विकास मोर्चा रांची महानगर के महासचिव जितेंद्र वर्मा के साथ मारपीट की गई है. घायल जितेंद्र वर्मा को ऑर्किड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी उन्हें देखने पहुंचे और उन्होंने उनके साथ मारपीट करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

देखें पूरी खबर

अस्पताल में चल रहा इलाज
दरअसल, रविवार की शाम एक निजी चैनल के डिबेट कार्यक्रम का आयोजन शहर के न्यूक्लियस मॉल में किया गया था. जहां जेवीएम के रांची महानगर के महासचिव जितेंद्र वर्मा पर कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया. इस हमले में जितेंद्र वर्मा बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज ऑर्किड अस्पताल में कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-सिसई हिंसा: गोली नहीं चाकू लगने से हुई युवक की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने अस्पताल पहुंचकर जितेंद्र वर्मा से मुलाकात की है. वहीं उन्होंने कहा है कि बीजेपी पूरी तरह से हताश हो गई है. जिसकी वजह से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि इसमें शामिल लोगों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे.

Last Updated : Dec 9, 2019, 12:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details