रांची: बेड़ो मुख्यालय स्थित महादानी मैदान में जेवीएम प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक बंधु तिर्की के लिए नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
सम्मान सम्मारोह में विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली जीत हमारी जीत नहीं है. यह जीत आम जनता की जीत है. इस जीत को मैं जनता को समर्पित करता हूं, जहां विधायक के तौर पर मैं क्षेत्र की जनता की सेवा करता रहूंगा. इस बार बेड़ो प्रखंड की जनता ने मेरे ऊपर जो विश्वास जताया है उसके लिए हमेशा उनका ऋणी बना रहूंगा.