रांची: दुष्कर्म जैसी घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को लेकर देशभर में उबाल है. वहीं रांची और हैदराबाद में हाल ही में हुए दुष्कर्म मामले ने एक बार फिर देश को झकझोर कर रख दिया है. दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग हर ओर से उठ रही है. इसी कड़ी में रांची के मोराबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कानून पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने न्याय मार्च निकाला और न्याय की गुहार लगाई. मौके पर विद्यार्थियों ने एकजुट होकर कहा कि ऐसे मामलों में अधिवक्ताओं को भी स्टैंड लेने की जरूरत है. आरोपियों के पक्ष में केस लड़ना बंद करना होगा और सीधे उन्हें फांसी की सजा देनी होगी.
रांची के कांके स्थित लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना और हैदराबाद की वेटरनरी डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और जिंदा जला देने की घटना के बाद पूरा देश आक्रोश में हैं. देशभर में धरना-प्रदर्शन का दौर जारी है. लोग आक्रोशित हैं. बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. वहीं इन मामलों में आरोपित दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहें है. अधिवक्ताओं को भी इनके पक्ष में केस ना लड़ने की नसीहत दी जा रही है.