झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हैदराबाद दुष्कर्म घटना को लेकर आक्रोश जारी, छात्रों ने न्याय की लगाई गुहार

रांची और हैदराबाद में हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर पूरे देश आक्रोश में है. आरोपियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं. पीड़िता को न्याय दिलाने को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं कानून पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने बापू प्रतिमा के समक्ष न्याय की गुहार लगाई और मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा जल्द से जल्द देने की जरूरत है.

Justice march taken out against case of Ranchi and Hyderabad
विरोध प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Dec 3, 2019, 7:24 PM IST

रांची: दुष्कर्म जैसी घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को लेकर देशभर में उबाल है. वहीं रांची और हैदराबाद में हाल ही में हुए दुष्कर्म मामले ने एक बार फिर देश को झकझोर कर रख दिया है. दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग हर ओर से उठ रही है. इसी कड़ी में रांची के मोराबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कानून पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने न्याय मार्च निकाला और न्याय की गुहार लगाई. मौके पर विद्यार्थियों ने एकजुट होकर कहा कि ऐसे मामलों में अधिवक्ताओं को भी स्टैंड लेने की जरूरत है. आरोपियों के पक्ष में केस लड़ना बंद करना होगा और सीधे उन्हें फांसी की सजा देनी होगी.

देखें पूरी खबर

रांची के कांके स्थित लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना और हैदराबाद की वेटरनरी डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और जिंदा जला देने की घटना के बाद पूरा देश आक्रोश में हैं. देशभर में धरना-प्रदर्शन का दौर जारी है. लोग आक्रोशित हैं. बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. वहीं इन मामलों में आरोपित दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहें है. अधिवक्ताओं को भी इनके पक्ष में केस ना लड़ने की नसीहत दी जा रही है.

ये भी देखें- एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकात, लिया चुनावी फीडबैक

इसी कड़ी में रांची में एक बार फिर कानून पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने एक न्याय मार्च निकाला और गांधी प्रतिमा के समक्ष न्याय की गुहार भी लगाई. मौके पर एक स्वर में कानून पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की जरूरत है और समाज को एक संदेश देने की भी आवश्यकता है ताकि सजा देखकर ऐसे सोचने वाले अपराधी किस्म के लोगों के भी रोंगटे खड़े हो जाए .इस दौरान छात्राओं में भी काफी आक्रोश देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details