झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

27 से 29 मई तक रांची में एक बार फिर लगेगा पहलवानों का जमावड़ा, जूनियर रैंकिंग नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन - खेल समाचार

झारखंड खेलों के आयोजन के लिए पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. यहां अंडर 15 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप और जूनियर रैंकिंग नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले भी झारखंड कुश्ती संघ ने अंडर -17 और फेडरेशन कप का आयोजन किया था.

junior ranking national wrestling championship
junior ranking national wrestling championship

By

Published : Apr 26, 2022, 8:54 AM IST

रांचीः भारतीय कुश्ती संघ ने झारखंड राज्य कुश्ती संघ को अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता और जूनियर रैंकिंग नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 के आयोजन की जिम्मेदारी दी है. 27 से 29 तक ये प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःरांची में फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न, हरियाणा की टीम बनी चैंपियन

भारतीय कुश्ती संघ ने झारखंड कुश्ती संघ को अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता के साथ-साथ फेडरेशन कप के आयोजन के बाद और दो जिम्मेदारी एकसाथ सौंपी है. दरअसल भारतीय कुश्ती संघ ने अंडर 15 राष्ट्रीय बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता और जूनियर रैंकिंग नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के आयोजन की जिम्मेदारी झारखंड को सौंपी है. झारखंड कुश्ती संघ के तत्वाधान में यह दोनों प्रतियोगिताएं रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेल गांव में आयोजित किए जाएंगे. इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष के 28 राज्य और इकाइयों से लगभग 2300 महिला पुरुष पहलवान और 400 प्रशिक्षक प्रबंधन के साथ-साथ तकनीकी पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे.


भारत के तमाम क्षेत्रों से पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचेंगे. पूरे प्रतियोगिता का शेड्यूल जल्द ही झारखंड कुश्ती संघ की ओर से जारी किया जाएगा. हालांकि झारखंड कुश्ती संघ से मिली जानकारी के मुताबिक 27 से 29 मई 2022 तक अंडर 15 राष्ट्रीय बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता और जूनियर रैंकिंग महिला पुरुष राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. इसकी तैयारी भी संघ की ओर से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details