झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची सिविल कोर्ट में न्यायालय और कार्यालय का कार्यभार संभालेंगे न्यायिक अधिकारी, हाई कोर्ट ने जारी की अधिसूचना - Jharkhand High Court

रांची सिविल कोर्ट में न्यायालय और कार्यालय का कार्यभार अब न्यायिक अधिकारी संभालेंगे. इसको लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने अधिसूचना जारी कर दी है.

Judicial officers will take charge of court and office at Ranchi Civil Court
Judicial officers will take charge of court and office at Ranchi Civil Court

By

Published : Sep 13, 2021, 10:45 PM IST

रांचीः सिविल कोर्ट रांची में न्यायालय और कार्यालय का कार्यभार संभालने के लिए न्यायिक अधिकारियों की व्यवस्था कर दी गयी है. झारखंड हाई कोर्ट की अधिसूचना के आलोक में सोमवार को प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार ने इसकी व्यवस्था की है. फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज रशिकेश कुमार होंगे. वहीं बिनय कुमार लाल को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी होंगे, जबकि कमला कुमारी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव होंगी.

इसे भी पढ़ें-रांची में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 13 हजार 969 वादों का किया गया निष्पादन



इसी तरह अपर न्यायायुक्त 18 सह सीबीआई के स्पेशल जज के रूप में प्रभात कुमार शर्मा का नामित किया गया है. अपर न्यायायुक्त (एजेसी) स्तर के 11 एवं न्यायिक दंडाधिकारी स्तर के 17 न्यायिक पदाधिकारियों को कार्यभार संभालने के लिए नामित किया गया है. इसमें मनोज चंद्र झा को एजेसी-13, मनीष रंजन को एजेसी-11, एमके वर्मा को एजेसी-5, अरविंद कुमार पांडेय को एजेसी-20, रामा कांत मिश्रा को एजेसी-17, दिनेश राय को एजेसी-10, अनिल कुमार पांडेय को एजेसी-6, संगीता श्रीवास्तव को एजेसी-3, आसिफ इकबाल को एजेसी-4 के लिए नामित किया गया है.

इसके अलावा कृष्ण कान्त मिश्रा को सिविल जज, सिनियर डिविजन-2, मनोरंजन कुमार को सिविल जज, सिनियर डिविजन-1 सह एसीजेएम, डीके शुक्ला को जेएम -21, गौतम गोविंद को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, विक्रांत आनंद को एसडीजेएम, अनामिका किस्कु को जेएम प्रथम श्रेणी-12, शंभु महतो को जेएम -8, नीरज कुमार को जेएम-28, अंजु कुमारी मिंज को सिविल जज सह मुंसिफ, राम कुमार लाल को जेएम-25, प्रवीण उरांव को जेएम-26, कमलेश बेहरा को जेएम-10, राकेश रंजन को जेएम-6, राज कुमार पांडेय को जेएम-24, अशोक कुमार को जेएम, अर्चना मिश्रा को जेएम, कुमार सौरभ त्रिपाठी को जेजे बोर्ड के पीएम को लिए नामित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details