रांची: वर्ष 2016 में जेटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति में बहाली की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है. रांची के मोरहाबादी मैदान में आमरण अनशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार की शाम अभ्यर्थियों ने मोराहावादी से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला और एक बार फिर अपनी मांगों से राज्य सरकार को अवगत कराया.
जेटेट सफल अभ्यर्थी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं और उनकी मांगों के समर्थन में सूबे के पक्ष-विपक्ष के कई विधायक उनकी सुध लेने मोराहबादी स्थित आमरण अनशन स्थल भी पहुंच रहे हैं. लेकिन इन अभ्यर्थियों को आश्वासन के सिवा अब तक कुछ नहीं मिला है. आमरण अनशन कर रहे कई अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी है. इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि इनकी सुध लेने नहीं पहुंचे हैं. नियुक्ति की मांग को लेकर इन अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन स्थल से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला.
जेटेट अभ्यर्थियों का आमरण अनशन जारी, कैंडल मार्च कर जताया विरोध - जेटेट अभ्यर्थी की खबरें
2016 में जेटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति में बहाली की मांग लगातार कर रहे हैं. रांची के मोरहाबादी मैदान में आमरण अनशन कर सरकार से अपनी मागों पर विचार करने की बात कही.
जेटेट अभ्यर्थियों का कैंडल मार्च
ये भी पढ़ें-डॉ अजय कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए बिहार विधानसभा चुनाव वार रूम के प्रभारी
इस दौरान उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि अब तक राज्य सरकार की ओर से इनकी ओर ध्यान नहीं दिया गया है. जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक वह आंदोलन पर ही डटे रहेंगे.