झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित कोच भागीरथ समाई बर्खास्त, महिला ट्रेनर को अश्लील वीडियो भेजने का लगा आरोप - भागीरथ समाई पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप

झारखंड सरकार और सीसीएल की संयुक्त इकाई जेएसएसपीएस के शूटिंग कोच भागीरथ समाई पर गंभीर आरोप लगा है. एक महिला कोच ने व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो भेजने का आरोप इस अर्जुन अवॉर्डी पूर्व खिलाड़ी पर लगाया है.

shooting coach Bhagirath Samai
शूटिंग कोच भागीरथ समाई

By

Published : Mar 13, 2020, 8:52 AM IST

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित कोच भागीरथ समाई बर्खास्त, महिला ट्रेनर को अश्लील वीडियो भेजने का लगा आरोप

रांची: जेएसएसपीएस के एक महिला कोच ने शूटिंग कोच अर्जुन अवॉर्डी भागीरथ समाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि भागीरथ समाई ने व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो भेजा है. जिसके बाद जेएसएसपीएस के लोकल मैनेजमेंट कमेटी के सीईओ ने उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है.

बता दें कि भागीरथ समाई को एक खिलाड़ी के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर केंद्र सरकार ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया है. भागीरथ समाई ने एक खिलाड़ी के रूप में कई चैंपियनशिप में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए मेडल भी जीता है और आज इस शूटिंग कोच भागीरथ समाई पर जेएसएसपीएस के एक महिला कोच ने व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाया है.

भागीरथ समाई को किया बर्खास्त

मामले की गंभीरता को देखते हुए जेएसएसपीएस के लोकल मैनेजमेंट कमेटी के सीईओ वसाब चौधरी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. इस मामले को लेकर जब भागीरथ समाई से संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं साधा जा सका. गौरतलब है कि भगीरथ समय फिलहाल छुट्टी पर है. वहीं जेएसएसपीएस ने भागीरथ समाई के बर्खास्तगी को लेकर जानकारी दी है.

ये भी देखें-राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस ने झारखंड से शहजादा अनवर को बनाया उम्मीदवार

गौरतलब है कि जेएसएसपीएस ने 9 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की खिलाड़ी भी शामिल है. इस तरह का मामला सामने आने से जेएसएसपीएस प्रबंधक को कई मायनों में सोचने की जरूरत है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details