रांची: जेएसएसपीएस के एक महिला कोच ने शूटिंग कोच अर्जुन अवॉर्डी भागीरथ समाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि भागीरथ समाई ने व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो भेजा है. जिसके बाद जेएसएसपीएस के लोकल मैनेजमेंट कमेटी के सीईओ ने उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है.
बता दें कि भागीरथ समाई को एक खिलाड़ी के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर केंद्र सरकार ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया है. भागीरथ समाई ने एक खिलाड़ी के रूप में कई चैंपियनशिप में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए मेडल भी जीता है और आज इस शूटिंग कोच भागीरथ समाई पर जेएसएसपीएस के एक महिला कोच ने व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाया है.
भागीरथ समाई को किया बर्खास्त