रांची:झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 285 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है. इसमें इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियर की नियुक्ति होगी. हेमंत सोरन सरकार ने 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित किया है. इस दौरान सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में नियुक्ति विज्ञापन निकालने का वादा किया था.
झारखंड सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में नियुक्ति विज्ञापन निकालने का वादा किया गया है. इसी कड़ी में कुछ दिन पहले ही झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रैजुएट लेवल पर कुल 956 पदों के लिए नियुक्ति विज्ञापन निकाला था. वहीं जेएसएससी ने 285 जूनियर इंजीनियर के लिए एक नियुक्ति विज्ञापन निकाला है. 23 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. अभ्यर्थियों को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी को है.
झारखंड में नौकरियों की बौछार, 23 जनवरी से लिया जाएगा ऑनलाइन आवेदन - झारखंड में नौकरी
JSSC ने 285 जूनियर इंजीनियर पद के लिए विज्ञापन निकाला है. इसमें इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियर की नियुक्ति होगी.
ये भी पढ़ें:Bumper Vacancy in Jharkhand: जेएसएससी ने 956 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
नियुक्ति 285 पदों के लिए निकाला गया है. जिसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 46 , सिविल इंजीनियर के लिए 188 और मैकेनिकल इंजीनियर के लिए 51 पोस्ट (पद ) हैं. ऑनलाइन तरीके से आवेदन लिया जा रहा है. जनरल कैटेगरी के लिए और ओबीसी के लिए 100 रुपए फीस निर्धारित की गई है. वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 50 रुपये आवेदन फॉर्म के लिए शुल्क अदा करना होगा.