झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

720 पदों पर जल्द शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया, श्रम नियोजन विभाग ने जेएसएससी को भेजी अनुशंसा

राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशकों की बहाली के लिए अगले माह (अप्रैल) के पहले सप्ताह में प्रक्रिया शुरू होगी. इसे लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां शुरू की गई है. नियमावली गठित होने और रोस्टर क्लियरेंस के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

1
JSSC preparing exam

By

Published : Mar 28, 2022, 2:00 PM IST

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी ला रही है. आयोग विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों का विवरण लेकर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर रही है. जिसके तहत आयोग अप्रैल माह तक विभिन्न विभागों के रिक्त पदों की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाली है. इन परीक्षा से संबंधित कवायद पूरी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:सरकारी स्कूलों के गरीब छात्रों के लिए सुनहरा मौका, झारखंड सरकार कराएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग अप्रैल माह में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशकों की रिक्त पदों की नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी करेगी. राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने कुल 720 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा आयोग को भेजी है. आयाेग इन पदों पर नियुक्ति के लिए जून के पहले सप्ताह में प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करने की तैयारी में है.

नियुक्ति नियमावली तैयार होते ही प्रक्रिया शुरू होगी:यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. विज्ञापन के साथ ही अभ्यर्थियों के लिए इस परीक्षा के पैटर्न व सिलेबस जारी कर दी जाएगी. इसके अलावा श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्राचार्यों के रिक्त पदों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज कर दी है. इससे संबंधित नियुक्ति नियमावली को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी अप्रैल में विज्ञापन:इंटरमीडिएट स्तरीय (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद के लिए) संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा-2022 को लेकर भी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रही है. इस परीक्षा के लिए आयोग अप्रैल के पहले सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details