झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिम्स में ए ग्रेड नर्स में नियुक्ति के लिए आवेदन की नई तिथि जारी, जानिए कब से कब तक होगा आवेदन - रांची की खबर

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commision) की ओर से रिम्स में रिम्स में ए श्रेणी नर्सों की नियुक्ति के लिए 12 मई से आवेदन लिया जाएगा. 11 जून 2022 को आवेदन देने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. 350 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की गई है.

Jharkhand Staff Selection Commision
झारखंड कर्मचारी चयन आयोद

By

Published : May 11, 2022, 2:04 PM IST

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commision) की ओर से रिम्स में ए श्रेणी नर्सों की नियुक्ति के लिए अब 12 मई से आवेदन आमंत्रित किया गया है. इसे लेकर आयोग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. इससे पहले 350 पदों पर नियुक्ति के लिए 2 मई से 31 मई के बीच आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. लेकिन इसमें संशोधन करते हुए एक बार फिर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.



बैकलॉग के तहत वैकेंसी: बताते चलें कि रिम्स में ए ग्रेड नर्स के पदों पर भर्ती के लिए 350 नियमित और 20 पद बैकलॉग के तहत निर्धारित किया गया है. इसे लेकर पूर्व में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 2 मई से 31 मई के बीच आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. लेकिन इसमें संशोधन करते हुए अब आयोग ने 12 मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है. जिसका नोटिफिकेशन भी जारी हुआ है .

11 जून तक होगा ऑनलाइन आवेदन: 12 मई से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद 11 जून तक आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के दौरान त्रुटि सुधार के लिए 18 जून से 21 जून तक तिथि निर्धारित की गई है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए बीएससी नर्सिंग या जीएनएम में डिप्लोमा के अलावा 50 बेड के अस्पताल में 2 वर्ष कार्य का अनुभव अनिवार्य होगा. पुरुष ए ग्रेड नर्स की अधिकतम सीमा 20 फीसदी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details