रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. बीसीसीआई का चुनाव अक्टूबर महीने तक खत्म कर लेने का निर्देश जारी हुआ है. इसी को लेकर जेएससीए चुनाव को लेकर भी बाजार गर्म हो चला है. इस बार हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल का नाम अध्यक्ष के रूप में सामने आ सकता है.
जेएससीए चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू, अक्टूबर से पहले होना है चुनाव - MLA Manish Jaiswal
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. हालांकि अब तक झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव को लेकर किसी तरह की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई का चुनाव अक्टूबर महीने तक खत्म कर लेने का निर्देश जारी होने की वजह से राज्य के संघो का चुनाव भी अक्टूबर से पहले खत्म हो सकता है.
हालांकि अब तक झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव को लेकर किसी तरह की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई का चुनाव अक्टूबर महीने तक खत्म कर लेने का निर्देश जारी होने की वजह से राज्य के संघो का चुनाव भी अक्टूबर से पहले खत्म हो सकता है. इसी कड़ी में जेएससीए के लिए भी चुनाव होना है और यह चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है.
चुनाव को लेकर इस बार दो गुट आमने-सामने होंगे. इसमें सत्ताधारी गुट दोबारा झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को अपने कब्जे में करने के लिए एड़ी चोटी एक कर सकता है. वहीं दूसरे गुट में राजनीतिक जगत के हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल का नाम अध्यक्ष के रूप में सबसे आगे चल रहा है.