रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बैठक कर यह निर्णय लिया है कि 22 सितंबर को जेएससीए का चुनाव कराया जाएगा. इस चुनाव को लेकर जेएससीए द्वारा तैयारियां की जा रही है. एक-दो दिनों के अंदर अधिसूचना भी घोषित कर दी जाएगी.
22 सितंबर को जेएससीए एजीएम का चुनाव, उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया निर्णय - Jharkhand State Cricket Association
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की 22 सितंबर को एजीएम रखी गई है और इसी एजीएम के दौरान जेएससीए का चुनाव भी कराया जाएगा. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बैठक कर यह निर्णय लिया है कि 22 सितंबर को जेएससीए का चुनाव कराया जाएगा.
![22 सितंबर को जेएससीए एजीएम का चुनाव, उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया निर्णय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4359771-thumbnail-3x2-jsca.jpg)
ये भी पढ़ें:JMM नेता छोटे लाल यादव BJP में हुए शामिल, कहा- पीएम मोदी और रघुवर दास से हैं प्रभावित
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की 22 सितंबर को एजीएम रखी गई है और इसी एजीएम के दौरान जेएससीए का चुनाव भी कराया जाएगा. धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर इसका निर्णय लिया गया है. इस बैठक में उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, इलेक्ट्रोल अफसर सीबी वसंत, अध्यक्ष कुलदीप सिंह और सचिव देवाशीष भी मौजूद थे. बता दें कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के एजीएम को लेकर कई दिनों से उहापोह की स्थिति बनी हुई थी.