रांची: साल 2016 में रांची में झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय (जेआरएसयू) का स्थापना किया गया था और उसके बाद से ही निरंतर यह विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा की दिशा में कई बेहतरीन कोर्स संचालित कर रहा है. इन पाठ्यक्रमों का बेहतर रिस्पांस भी विश्वविद्यालय को मिल रहा है. इधर, विश्वविद्यालय कोरोना वायरस जैसे महामारी और विभिन्न डिजास्टर को देखते हुए पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम इन डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत की है. इसके माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट देने को लेकर भी प्लान तैयार किया गया है.
इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार
पहले की तुलना में झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय कई मामलों में पठन-पाठन के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सुधारा है. हालांकि, अस्थाई तौर पर रांची के सीएम आवास के पास झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय संचालित हो रही है. विश्वविद्यालय का अपना भवन बनने में अभी समय लगेगा. इसके बावजूद विश्वविद्यालय ने वर्तमान में संचालित हो रहे भवन को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर तरीके से विकसित किया है. इसी के साथ विश्व भर में फैले कोरोना महामारी और विभिन्न डिजास्टर को देखते हुए इस साल विद्यार्थियों के लिए एक नया कोर्स इंट्रोड्यूस किया है.
डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर नई कोर्स की शुरुआत
पोस्ट ग्रैजुएट एंड डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट देने को लेकर एक प्लान तैयार किया है. रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की ओर से वैसे कई टेक्निकल कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को हुनर के साथ नौकरी मिलने में आसानी होगी, लेकिन समय की मांग को देखते हुए इस यूनिवर्सिटी ने डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर इस नई कोर्स की शुरुआत की है.