JPSC AE Result: साल 2021 में आयोजित एई मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 30 मई से साक्षात्कार - रांची न्यूज
जेपीएससी ने झारखंड संयुक्त सहायक अभियंता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट @ jpsc.gov.in अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
साल 2021 में आयोजित एई मेंस का रिजल्ट जारी
रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड संयुक्त सहायक अभियंता (सिविल और मैकेनिकल) की सीधी भर्ती मेंस परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. संबंधित अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट @jpsc.gov.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
यह परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 मई से शुरू होगा. आयोग ने बताया कि इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी करेंगे.