झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JPSC PT EXAM 2021: पीटी परीक्षा रद्द करने से जेपीएससी का इनकार, अभ्यर्थियों ने कहा- अब होगी आर-पार की लड़ाई

जेपीएससी पीटी परीक्षा (JPSC PT EXAM 2021) के रिजल्ट को लेकर जेपीएससी और अभ्यर्थियों के बीच ठनी हुई है. जेपीएससी ने जहां पीटी परीक्षा को रद्द करने से इंकार कर दिया है वहीं अभ्यर्थियों ने आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी है.

JPSC PT EXAM 2021
आंदोलन पर बैठे अभ्यर्थी

By

Published : Nov 26, 2021, 2:44 PM IST

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने आंदोलनकारी अभ्यर्थियों के आपत्तियों का जवाब जेपीएससी की वेबसाइट पर दिया है. जिसमें सीधे तौर पर कहा गया है कि ना तो पीटी परीक्षा (JPSC PT EXAM 2021) दोबारा ली जाएगी और ना ही मेंस की परीक्षा ही रद्द होगी. जेपीएससी की तरफ से दिए गए इस दो टूक जवाब से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने आर-पार की लड़ाई की बात कही है.

ये भी पढ़ें- जेपीएससी की वेबसाइट पर कट ऑफ मार्क्स जारी, आपत्तियों के दिए गए जवाब

आधारहीन है अभ्यर्थियों का आरोप

जेपीएससी (JPSC)ने अपनी वेबसाइट पर कुल 20 आरोपों का जवाब देते हुए अभ्यर्थियों को ये समझाने की कोशिश की है कि रिजल्ट में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है. आयोग ने लोहरदग्गा ,साहिबगंज और लातेहार के 1-1 परीक्षा केंद्रों पर क्रमवार तरीके से परीक्षार्थियों के पास होने के सवाल का भी जवाब दिया है और कहा कि यह अपरिहार्य कारण हो सकता है और इसकी जांच भी की जा रही है. लेकिन कुछ अभ्यर्थियों के लिए पूरी परीक्षा प्रणाली को रद्द करना तर्कसंगत नहीं होगा. आयोग ने अभ्यर्थियों को जवाब देते हुए यह भी कहा है कि बिना कट ऑफ जानकारी के कारण आंदोलनकारी अभ्यर्थियों की ओर से जो आरोप लगाया गया है वह आधारहीन है.

देखें पूरी खबर

नहीं रद्द होगी पीटी परीक्षा

इसके साथ ही जेपीएससी ने साफ कहा कि पीटी परीक्षा (JPSC PT EXAM 2021) रद्द नहीं होगा आयोग के मुताबिक मेंस परीक्षा के लिए जो समय निर्धारित की गई है उसी के मुताबिक परीक्षा होगी. जेपीएससी ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के सभी आरोपों को नकार दिया है. पीटी में 20 सवाल गलत पूछे जाने को भी आयोग ने गलत बताया. साथ ही ज्यादा नंबर वाले को फेल और कम नंबर वाले को पास किए जाने के आरोप को भी जेपीएससी ने निराधार बताया है.

जवाब से असंतुष्ट आंदोलनकारी

जेपीएससी की ओर से दिए गए जवाब से आंदोलनकारी अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं हैं.अभ्यर्थियों ने कहा है कि यह आंदोलन अब जारी रहेगा. घेराव के दौरान पुलिस और राज्य सरकार की ओर से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के दौरान केस किए जाने पर भी अभ्यर्थी आक्रोशित हैं और राज्य सरकार से छात्रों पर किए गए केस वापस लेने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details