रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से एक औपचारिक मुलाकात की है. इस शिष्टाचार भेंटवार्ता में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें जेपीएससी में ईमानदारीपूर्वक कार्य करने की नसीहत दी है.
अमिताभ चौधरी को झारखंड लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है और इसके बाद से ही झारखंड सरकार के साथ-साथ शिक्षा जगत के लोगों के मन में भी अमिताभ चौधरी को लेकर कई उम्मीदें हैं. सब का मानना है कि अमिताभ चौधरी जेपीएससी को एक बेहतर जगह पर ले जाएंगे और निरंतर जेपीएससी के कार्यों को भी सुधार कर एक नई दिशा देंगे.
JPSC के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने की राज्यपाल से मुलाकात, बोले- ईमानदारी से करेंगे काम - राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की खबरें
सोमवार को जेपीएससी के नवनियुक्त अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से एक औपचारिक मुलाकात की. इस मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी उन्हें जेपीएससी के क्रियाकलापों को लेकर जानकारी दी और उन्हें दिशा निर्देश भी दिया.
ये भी पढ़ें-दुमका और बेरमो में होगी BJP की करारी हार, मर्यादा का उल्लंघन कर रहे बाबूलाल: सुप्रियो भट्टाचार्य
अमिताभ चौधरी ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कहा है कि झारखंड लोक सेवा आयोग एक महत्वपूर्ण संस्था है. विभिन्न विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की रिक्त पदों को भरना भी छात्र हित में नियुक्त करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही शिक्षकों के नियुक्ति प्रोन्नति मामले लंबित है. अपेक्षा है इन सभी बिंदुओं पर तेजी से वह कार्य करेंगे और एक बेहतर परिणाम राज्य के लोगों को देंगे. इस मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी उन्हें जेपीएससी के क्रियाकलापों को लेकर जानकारी दी और उन्हें दिशा निर्देश भी दिया.