झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JPSC MAINS EXAM: 11-13 मार्च तक सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी की मुख्य परीक्षा, प्रशासनिक तैयारियां पूरी - रांची न्यूज

झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 11 से 13 मार्च तक आयोजित हो रही है. इसे लेकर सारी तैयारी कर ली गई है. परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है.

JPSC MAINS EXAM
JPSC MAINS EXAM

By

Published : Mar 10, 2022, 8:14 AM IST

रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रांची के 9 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित होगी. 11 से 13 मार्च तक परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः सातवीं से दसवीं जेपीएससी में नया विवाद शुरू, हाई कोर्ट में याचिका दायर


दो पाली में परीक्षा आयोजित हो रही है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 से 5:00 तक आयोजित होगी तमाम परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस बल पदाधिकारियों के साथ-साथ दंड अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है.

इन परीक्षा केंद्रों में आयोजित हो रही है जेपीएससी की सातवीं से लेकर दसवीं की मुख्य परीक्षा.


रांची

1. डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल


2. सैंट जॉन हाई स्कूल करबला टैंक रोड

3. संत जेवियर कॉलेज इंटरमीडिएट सेक्शन

4. गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, पीपी कंपाउंड रांची

5. संत अन्ना गर्ल्स हाई स्कूल, डॉक्टर कामिल बुल्के पथ

6. संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज डॉक्टर कामिल बुल्के

7. गोस्सनर कॉलेज क्लब रोड रांची

8. संत अलोइस हाई स्कूल

9. उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details