रांची:झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) ने सातवीं से 10 वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा (combined civil services examination) 19 सितंबर को लेने की घोषणा की है. यह परीक्षा दो पाली में होगी. परीक्षा से संबंधित शेड्यूल आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ली जाएगी. वहीं, दूसरे पेपर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक ली जाएगी. परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन, एडमिट कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण सूचना आयोग की वेबसाइट पर चार सितंबर को 12 बजे के बाद जारी की जाएगी.
JPSC EXAM NEWS: 7वीं से लेकर 10वीं जेपीएससी सिविल परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी, 19 सितंबर को है परीक्षा - जेपीएससी की परीक्षा
झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) ने सातवीं से 10 वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षाएं दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक की होगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक की होगी.
ये भी पढ़ें:छठी जेपीएससी में कितने आरोप लगे? कितनी बार रिजल्ट निकाले गए? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सातवीं से लेकर दसवीं पहले 12 सितंबर को आयोजित की गई थी. लेकिन 12 सितंबर को ही नेट की परीक्षा भी देशभर में आयोजित है झारखंड में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. दोनों परीक्षा केंद्रों में टकराहट ना हो इसी उद्देश्य के साथ झारखंड लोक सेवा आयोग ने संभावित तिथि 19 सितंबर इस परीक्षा को लेकर जारी किया है. इसी के तहत बुधवार को झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा को लेकर कार्यालय निर्देश जारी किया गया है. परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी. परीक्षा से संबंधित शेड्यूल आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
252 पदों के लिए 5 लाख अभ्यर्थियों ने दिया है आवेदन
इस एग्जाम में 252 पदों के लिए लगभग 5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. लेकिन स्क्रूटनी के दौरान परीक्षा में लगभग 3.69 लाख अभ्यर्थी ही बैठने योग्य पाए गए थे. कोरोना महामारी से पहले ही मार्च महीने में ही इस परीक्षा के आयोजन को लेकर तिथि तैयार की गई थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इन परीक्षाओं को भी उस दौरान स्थगित कर दिया गया था. पहले 12 सितंबर को संभावित तिथि तय की गई थी.
252 सीटों के लिए आवेदन
- कृषि पशुपालन व सहायक निबंधक–6
- झारखंड शिक्षा सेवा– 41
- डीएसपी– 40
- उपसमाहर्ता– 44
- जिला समादेष्टा– 16
- कारा अधीक्षक– 2
- सहायक नगर आयुक्त– 65
- अवर निरीक्षक राजस्व– 10
- सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक– 2
- प्रोबेशन पदाधिकारी– 17
- नियोजन पदाधिकारी– 9