झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JPSC की संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा शुरू, 4 हजार 885 अभ्यर्थी हुए शामिल - रांची की खबर

झारखंड में जेपीएससी की संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा शुरू हो गई है. रांची के 9 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 4 हजार 885 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं.

jpsc-combined-civil-services-main-exam-begins-in-ranchi
JPSC की संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा शुरू,

By

Published : Mar 11, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Mar 11, 2022, 10:42 AM IST

रांची: काफी विवादों के बाद सातवीं से दसवीं जेपीएससी की संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई है. 3 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में 4 हजार 885 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. रांची के 9 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की जा रही है जहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- 7वीं से 10वीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से डबल बेंच का इनकार, तय समय पर होंगे एग्जाम

252 पदों के लिए परीक्षा
252 पदों के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाली ये परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हो रही है. पहली पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम बजे तक चलेगी. इससे पहले जेपीएससी मेंस की परीक्षा 28 से 30 जनवरी के बीच होनी थी .लेकिन झारखंड हाई कोर्ट के फैसले के बाद पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है. जिसमें करीब साढ़े चार सौ अभ्यर्थी बढ़ गए हैं और उसके बाद जेपीएससी ने पूरी तैयारी कर यह परीक्षा आयोजित कर रही है.

देखें वीडियो

परीक्षा के लिए निर्देश
परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को कई निर्देश दिए गए हैं. सभी 6 पेपर की परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा. तभी उन्हें मेधा सूची में शामिल किया जाएगा. परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक गेजेट, कागज पाठ्यपुस्तक, खाद्य सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी गई. इसके साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का ख्याल तमाम परीक्षा केंद्रों पर रखा जा रहा है .परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. मास्क अनिवार्य किया गया है.

ये भी पढ़ें-7वीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा स्थगित, 15 फरवरी को फिर होगी सुनवाई
नियुक्ति को लेकर संशय
परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों ने रिजल्ट के बाद नियुक्तियों पर संशय व्यक्त किया है. उनकी मानें तो इस राज्य में परीक्षाएं तो होती है. रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया जाता है. नियुक्तियां भी हो जाती है और उसके बाद परीक्षाएं रद्द कर दी जाती है. ऐसे में परीक्षा तो देते हैं लेकिन नियुक्ति और परीक्षाफल प्रकाशन को लेकर मन में डर जरूर रहता है. बताते चलें कि जेपीएससी सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर भी विवाद हुआ था. जिसके बाद हाई कोर्ट के निर्देश के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन रांची के 9 परीक्षा केंद्रों में किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 11, 2022, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details