रांचीः सातवीं से दसवीं JPSC PT Exam में गड़बड़ी का आरोप लगाकर छात्र संगठनों की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. आंदोलन की इसी कड़ी में आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की है. जिसको लेकर राज्यपाल की ओर से इन अभ्यर्थियों को उचित आश्वासन दिया गया है.
JPSC Delegation Met Governor: राज्यपाल से मुलाकात पर जेपीएससी आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को मांगों पर मिला आश्वासन - जेपीएससी का घेराव
रांची में जेपीएससी आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला. इस मुलाकात को लेकर जेपीएससी आंदोलनकारियों ने बताया कि राज्यपाल रमेश बैस की ओर से इस मामले पर आश्वासन मिला है.
इसे भी पढ़ें- जेपीएससी मुख्य परीक्षा का विरोध जारी, अभ्यर्थियों ने राजभवन के समक्ष दिया धरना, पद्मश्री मुकुंद नायक का मिला समर्थन
सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी सिविल सेवा पीटी परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद से ही कुछ अभ्यर्थियों की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. लगभग 40 दिनों से आंदोलन विभिन्न प्लेटफार्म में आयोजित किया जा रहा है. आंदोलनकारी प्रतिनिधियों की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि Jharkhand Public Service Commission ने छठी सिविल सेवा परीक्षा की तरह ही सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा में भी भारी गड़बड़ी की है.
जेपीएससी अभ्यर्थियों का आरोप है कि इन परीक्षाओं में अनियमितता बरती गयी है. मामले को लेकर जेपीएससी का घेराव भी किया गया था. उस दौरान पुलिसिया कार्रवाई के तहत छात्रों पर लाठीचार्ज भी हो चुका है. सड़क से सदन तक सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर आंदोलन की जा रही है. मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी इस आंदोलन का समर्थन किया गया है.
इस मुलाकात के दौरान अभ्यर्थियों ने पीटी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर कई सबूत राज्यपाल के समक्ष पेश किए. राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्यपाल ने उचित आश्वासन दिया है. किसी भी हालत में जेपीएससी परीक्षा लिखने वाले विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ नहीं होगा, इसका भरोसा उन्होंने ने दिया है.