झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेपीसीसी के प्रदेश अध्यक्ष 21 सितंबर से करेंगे पूरे राज्य का दौरा, कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर बनाएंगे कमिटी

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) 21 सितंबर से पूरे प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर अपनी कमिटी बनाएंगे.

ETV Bharat
राजेश ठाकुर

By

Published : Sep 13, 2021, 3:38 PM IST

रांची: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) जल्द पूरे राज्य के दौरे पर निकलेंगे. इस महीने के 21 तारीख से राजेश ठाकुर का दौरा संभावित है. राज्य के दौरे के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अंतिम पायदान के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. इस दौरे को कई मायनों में अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी दौरे के बाद सबका फीडबैक लेकर प्रदेश अध्यक्ष अपनी कमिटी बनाएंगे.

इसे भी पढे़ं: नियोजन नीति को बकवास बताने वाले डॉ. अजय के बचाव में कांग्रेस, बीजेपी ने कहा- सत्ताधारी दलों में नहीं है समन्वय

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर पूरे राज्य का दौरा कर संगठन में जान फूंकेंगे. अध्यक्ष बनते ही प्रदेश अध्यक्ष इसकी घोषणा कर चुके हैं कि कार्यकर्ताओं से मिलने वो हर जिले का दौरा करेंगे. वहीं सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी कार्यकर्ता जनता की सेवा में अपना योगदान दे सकें. इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. शीर्ष नेतृत्व के निर्देश को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं को बनाई जाने वाली कमेटी में योग्यता के अनुसार स्थान देकर सम्मान देने पर विशेष जोर दिया जाएगा. वहीं पहले जहां कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था. उसे सरकार के मंत्री, पार्टी विधायक और प्रशासनिक पदाधिकारी भी ले इसे लेकर पहल की जाएगी.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह


प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष का ये दौरा संगठन के लिए काफी अहम होगा. उन्होंने कहा कि आलाकमान ने साफ निर्देश दिया है कि कार्यकर्ताओं को पार्टी में सम्मान मिलना चाहिए और एक कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सभी में खुशी का माहौल है.


इसे भी पढे़ं: बीजेपी ने डॉ. अजय के बयान पर ली चुटकीः कांग्रेस का पलटवार- धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है भाजपा



प्रमंडलवार होगा प्रदेश अध्यक्ष का दौरा


झारखंड में कांग्रेस की स्तिथि जमीनी स्तर पर क्या है, कार्यकर्ताओ को संगठन और सरकार से क्या उम्मीदें है, कैसे कांग्रेस पंचायत स्तर तक मजबूत होगी. इसको लेकर भी प्रदेश अध्यक्ष के दौरे में चर्चा होगी. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कुमार राजा ने बताया कि ये दौरा प्रमंडलवार होगा और प्रदेश अध्यक्ष हर जिलो में जाकर जमीनी हकीकत का आंकलन करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि हर कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कान के साथ सबके सम्मान की चिंता है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद ये पहला मौका होगा, जब कोई प्रदेश अध्यक्ष पूरे राज्य के दौरे पर निकल कर कार्यकर्ताओ की सुनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details