झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JPCC चीफ को बनाया गया बंगाल चुनाव का स्टार प्रचारक, कई कांग्रेसी करेंगे प्रचार - पश्चिम बंगाल चुनाव के स्टार प्रचारक

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है. उम्मीद की जा रही है कि चुनाव प्रचार में झारखंड कांग्रेस के महत्वपूर्ण नेता अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.

jpcc state president and clp leader appointed star campaigner of west bengal election
प्रदेश प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव

By

Published : Mar 13, 2021, 5:02 PM IST

रांची: पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को स्टार प्रचारक बनाया गया है. ऐसे में झारखंड कांग्रेस ने उम्मीद जाहिर की है कि बंगाल चुनाव में उनकी अहम भूमिका होगी.

प्रदेश प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव

ये भी पढ़ें-बेरोजगारी के खिलाफ NSUI का छात्र अधिकार मार्च, लगाए 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' के लगाए नारे

बंगाल चुनाव है महत्वपूर्ण
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव ने कांग्रेसी स्टेट हेड क्वार्टर में शनिवार को कहा कि कई मायनो में कांग्रेस पार्टी के लिए बंगाल चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि झारखंड की सीमाएं बंगाल से लगी हुईं हैं और झारखंड के कल्चर भी बंगाल से मिलते जुलते हैं. ऐसे में झारखंड राज्य के महत्वपूर्ण नेता इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को वहां के चुनाव मैनेजमेंट कमेटी का प्रमुख बनाया गया है. इसके साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को स्टार प्रचारक बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बंगाल से सटे जिलों के झारखंड कांग्रेस के महत्वपूर्ण नेताओं को जिलेवार जिम्मेवारी सौंपी गई है. दूसरी सूची में और जैसे जरूरत पड़ेगी स्टार प्रचारक बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल का चुनाव मैराथन चुनाव है. कई चरणों में वहां चुनाव होने हैं, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ है. ऐसे में उम्मीद है कि चुनाव प्रचार में झारखंड कांग्रेस के महत्वपूर्ण नेता अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details