झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JPCC प्रभारी आरपीएन सिंह ने पार्टी नेताओं को दिया टास्क, प्रदेश भ्रमण के बाद बनेगी नई टीम - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने प्रदेश कांग्रेस की नई टीम के लिए प्रदेश अध्यक्ष को कई टास्क दिए हैं. प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को प्रदेश का भ्रमण कर नई टीम बनाने की भी सलाह दी है.

jharkhand congress president
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर

By

Published : Sep 6, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 2:37 PM IST

रांची: प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को कई टास्क दिए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने और सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इनका मदद लेने की भी सलाह दी है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को पूरे प्रदेश का भ्रमण कर कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर नई टीम गठित करने की भी सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-मंच पर नहीं मिली जगह, सम्मान समारोह में जमकर हुआ हंगामा

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रदेश प्रभारी के दिए गए टास्क को लेकर कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश का चारों कार्यकारी अध्यक्ष के साथ भ्रमण करेंगे और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह लगातार कहते आए हैं कि कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना चाहिए और राज्य सरकार में 20 सूत्री और निगरानी समिति में कार्यकर्ताओं को हिस्सेदारी मिलनी चाहिए, ताकि जो योजनाएं सरकार लागू कर करती है. वह जमीनी स्तर तक पहुंचाई जा सके और अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ मिले.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया था, जिसका फार्मूला तैयार कर लिया गया है. जिला अध्यक्षों समेत विधायकों ने भी नाम की सूची दी है, जिसकी स्क्रूटनी करने के बाद सभी से समन्वय बनाकर 20 सूत्री और निगरानी का गठन जल्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने निर्देश दिया है कि पूरे राज्य का दौरा करें और राज्य के कांग्रेस जनों से मिलने के साथ अपनी टीम तैयार करें.

कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष ने बंधाया ढांढ़स

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह कार्यकारी अध्यक्ष के साथ राज्य का दौरा करेंगे और फीडबैक लेकर कांग्रेस की नई टीम की घोषणा करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित प्रदेश कांग्रेस कमेटी की भी जल्द घोषणा हो जाएगी.

Last Updated : Sep 6, 2021, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details