झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शीला दीक्षित के निधन पर JPCC ने जताई गहरी संवेदना, कहा- अपूरणीय क्षति

कांग्रेस की दिग्गज नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन हो गया. उनके निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने गहरी संवेदना प्रकट की. वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि उनके निधन से कांग्रेस को गहरा झटका लगा है.

शीला दीक्षित के निधन पर JPCC ने जताई गहरी संवेदना

By

Published : Jul 20, 2019, 8:04 PM IST

रांची: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के शनिवार को निधन पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने गहरी संवेदना प्रकट की है. प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी के लिए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि शीला दीक्षित दिल्ली की पहचान थी.

देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है. ऐसी अपूरणीय क्षति है, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 15 सालों तक उन्होंने जिस तरह से दिल्ली में मुख्यमंत्री रहते हुए विकास के कार्यों को अमलीजामा पहनाया है. उसे कभी भी भुला नहीं जा सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी और समाज के लोगों के लिए उनका अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने ओलंपिक की मेजबानी की थी उसे कभी भी भुला नहीं जा सकता है.

ये भी पढ़ें-शीला दीक्षित के निधन से देश में शोक की लहर, झारखंड के नेताओं ने ट्विट कर दी श्रद्धांजलि

बता दें कि शीला दीक्षित ने जहां 3 बार मुख्यमंत्री रहकर दिल्ली में बदलाव लाया. उसी तरह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए जहां भी जरूरत पड़ी, वहां अपना अहम योगदान दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details