झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मीडियाकर्मियों को मिले कोरोना वॉरियर्स का दर्जा, JPCC ने सरकार के सामने रखी मांग - ranchi news

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडियाकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देने की मांग कर रही है. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों से इस पर विचार करने का आग्रह किया है.

JPCC demands for Mediaperson to get Corona Warriors status
मीडियाकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देने की मांग

By

Published : May 3, 2021, 2:03 PM IST

Updated : May 3, 2021, 2:19 PM IST

रांचीःझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र और राज्य सरकार से मीडियाकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देने की मांग की है. साथ ही संक्रमित हो जाने पर समुचित इलाज और निधन होने की स्थिति में आश्रित को समुचित सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. पार्टी की ओर से सोमवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को इस पर जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बोले प्रदीप यादवः मधुपुर की जीत हेमंत सरकार के अच्छे कार्य पर मुहर, बंगाल में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में मीडियाकर्मी लगातार अपनी जान जोखिम में डाल कर सरकार की गाइडलाइन को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं और लोगों की परेशानियों को प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं. चिकित्सकों, पैरा मेडिकलकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और सफाईकर्मियों की तरह ही ये एक कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं. इनके सहयोग के बिना इस लड़ाई में जीत मुश्किल है. इसलिए राज्य सरकार अविलंब मीडियाकमियों को कोरोना वारियर्स घोषित करें.

नहीं मिल रहा उपचार

उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करने के साथ ही उनके या किसी परिजनों के संक्रमित होने पर सरकार अविलंब समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराए. अक्सर देखा जा रहा है मीडियाकर्मियों के पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती से लेकर समुचित इलाज के लिए उन्हें मशक्कत और संघर्ष करना पड़ रहा है. वहीं, कई मीडियाकर्मियों का निधन भी कोरोना संक्रमण के कारण हो रहा है. ऐसे में सभी मीडियाकर्मियों के परिजनों और आश्रितों को राज्य सरकार सहायता और मुआवजा राशि उपलब्ध कराएं.

ये भी पढ़ें-मधुपुर के नतीजे पर बोली बीजेपीः परिणाम नहीं, भाजपा के पक्ष में दिखा मधुपुर के मतदाताओं का रुझान

कई पत्रकारों ने जान गंवाई

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से मीडियाकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं जिससे वे संक्रमित भी हो रहे हैं. झारखंड के ही लगभग एक दर्जन से अधिक पत्रकार संक्रमित होकर अपनी जान गवां चुके हैं. विभिन्न मीडिया हाउस की अनदेखी के बावजूद मीडियाकर्मी लगातार अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक कर रहे हैं.

देश की आजादी के 73 वर्षों में कभी भी मीडियाकर्मियों ने किसी के सामने हाथ नहीं फैलाने का काम किया लेकिन आज उनकी मनःस्थिति और परिस्थितियों को देखते हुए समाज और सरकार का भी दायित्व बनता है कि उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाए जाएं.

50 लाख का सामूहिक बीमा हो

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि सभी मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों के लिए कोरोना वॉरियर्स की तरह वैक्सीनेशन भी सुनिश्चित होना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद इस दिशा में सार्थक पहल की थी लेकिन अब तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है. इसलिए इस दिशा में तत्काल ठोस पहल की जरूरत है. स्वास्थ्यकर्मियों की तरह ही पत्रकारों का भी 50 लाख रुपये का सामूहिक बीमा होना चाहिए.

Last Updated : May 3, 2021, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details