रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेशन ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से शनिवार को मुलाकात की. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में शनिवार को हुई इस मुलाकात के दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने पार्टी की ओर से इकट्ठे किए गए प्रवासी मजदूरों की एक सूची भी उन्हें सौंपी. सौपी गई लिस्ट के अनुसार सबसे ज्यादा मजदूर तमिलनाडु, महाराष्ट्र जैसे राज्य में फंसे हुए हैं.
6 सदस्यीय डेलिगेशन मिला सीएस से
शनिवार को 6 सदस्य डेलिगेशन ने चीफ सेक्रेटरी से प्रवासी मजदूरों को झारखंड वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करने की गुजारिश की. सीएस से मुलाकात के बाद जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने बताया कि पिछले 3 दिनों में पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद तैयार सूची के अनुसार 12,547 प्रवासी मजदूरों की लिस्ट चीफ सेक्रेटरी को सौंपी गई है.