झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गुमला नरसंहार की कांग्रेस भी अपने तरीके से करेगी जांच, 3 सदस्यीय समिति गठित - gumla murder case

गुमला जिले के एक ही परिवार के 5 लोगों के हत्या की निर्मम हत्या कर दी गई थी. घटना की जांच के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने 3 सदस्यी समिति का गठन किया है. समिति घटनास्थल का निरीक्षण करेगी और घटना की पूरी जानकारी का विवरण बनाकर 48 घंटे के अंदर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को सौंपेगी.

jpcc constitutes 3 member committee to investigate gumla murder case
JPCC ने किया 3 सदस्यीय समिति का गठन

By

Published : Feb 27, 2021, 10:50 AM IST

रांची: गुमला जिले के कामडारा स्थित आमटोली पहाड़ गांव में मंगलवार की रात एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसकी जांच के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने 3 सदस्यी समिति का गठन किया है. जो इस पूरे घटना की जांच के बाद रिपोर्ट पार्टी कार्यालय में सौंपेगी.

ये भी पढ़ें-गुमला में अंधविश्वास के कारण 5 लोगों की हुई हत्या, पुलिस की गिरफ्त में 8 आरोपी


48 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट

एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की इस दर्दनाक घटना ने झारखंड के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी वर्तमान सरकार पर विधि व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही है. सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को एक समिति का गठन किया है. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, जोनल को-ऑर्डिनेटर रमा खलखो और गुमला जिला के अध्यक्ष रोशन बारवा शामिल है. कांग्रेस पार्टी की यह समिति घटनास्थल का निरीक्षण करेगी और घटना की पूरी जानकारी का विवरण बनाकर 48 घंटे के अंदर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को सौंपेगी. ताकि ये साफ हो सके कि इस तरह की घटना के पीछे क्या वजह रही है और इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details