रांची:जेपीएससी की ओर से आयोजित संयुक्त सहायक अभियंता सीधी भर्ती मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 22 अक्टूबर से दो पाली में आयोजित की जा रही है. जिले के 18 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं आयोजित होगी. इसे लेकर जेपीएससी और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां कर ली गई है.
इसे भी पढे़ं: छठी जेपीएससी परीक्षा मामले पर हाई कोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
जिले के 18 परीक्षा केंद्रों में झारखंड लोक सेवा आयोग संयुक्त सहायक अभियंता असैनीक, यांत्रिक सीधी भर्ती मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है. दो पाली में हर दिन परीक्षाएं होंगी. 22 अक्टूबर को द्वितीय पाली में परीक्षा 2:00 बजे से शुरू होगी. जो 4:00 बजे तक चलेगी. वहीं 23 अक्टूबर को प्रथम पाली में 10:00 से 12:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी. जबकि 2:00 बजे से 4:00 बजे तक द्वितीय पाली में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. 24 अक्टूबर को प्रथम पाली 10:00 बजे से शुरू होगी जो 1:00 बजे तक चलेगी. वहीं 2:00 बजे से 5:00 बजे तक द्वितीय पाली की परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले दिन सिर्फ द्वितीय पाली में ही परीक्षा होगी.
परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन
परीक्षा को लेकर एक तरफ जहां जेपीएससी की ओर से तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई है. वहीं परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन हो इसे लेकर उपायुक्त जिला प्रशासन स्तर पर भी सुरक्षात्मक तैयारियां हो चुकी है. पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है. परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है. वहीं परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. एक बेंच पर एक ही परीक्षार्थी को बैठने की अनुमति होगी. मास्क और सेनेटाइजर अनिवार्य किया गया है.