झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JNU के पूर्व छात्रों ने अल्बर्ट एक्का चौक के समक्ष किया प्रदर्शन, पीएम और गृह मंत्री पर जमकर बोला हमला - जेएनयू के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया

एनआरसी-सीएए के बाद अब जेएनयू में हुए मामले को लेकर देशभर में उबाल देखा जा रहा है. जेएनयू मामले के बाद वामपंथी छात्र संगठनों और एबीवीपी ने अल्बर्ट एक्का चौक के पास जमकर प्रदर्शन किया. वहीं पीएम और गृह मंत्री के खिलाफ जमकर हमला बोला.

Albert Ekka Chowk in ranchi
अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन

By

Published : Jan 7, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 10:19 PM IST

रांची: जेएनयू कैंपस में नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों के ऊपर जानलेवा हमले किए जाने के विरोध में देशभर के विश्वविद्यालयों में धरना प्रदर्शन का दौर जारी है. वहीं इसकी आंच झारखंड की राजधानी तक पहुंच चुकी है. रांची के ह्रदय स्थली अल्बर्ट एक्का चौक पर इसे लेकर लगातार आंदोलन प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी कड़ी में जेएनयू एलुमनी एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला गया.

देखें पूरी खबर

एनआरसी-सीएए के बाद अब जेएनयू में हुए मामले को लेकर देशभर में उबाल देखा जा रहा है. वामपंथी संगठनों और छात्र संगठनों ने भी इस मामले के खिलाफ लगातार आंदोलन किया है. सोमवार की शाम भी वामपंथी छात्र संगठनों और एबीपी ने अल्बर्ट एक्का चौक के पास जमकर प्रदर्शन किया गया था. वहीं, यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. हालांकि मंगलवार को अलबर्ट एक्का चौक पर जेएनयू के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर भड़ास भी निकाला.

ये भी पढ़ें-कूड़ेदान के पास पड़ा मिला नवजात का शव, लोगों ने की निंदा

गौरतलब है कि जिस तरीके का माहौल पूरा देश भर में बना है. अब इस माहौल को शांत होने में वक्त लगेगा. वामपंथी संगठनों और छात्र संगठनों का कहना है कि यह आंदोलन देशभर में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा और इस आंदोलन के साथ आम लोगों को भी लगातार जोड़ने की कोशिश होगी.

Last Updated : Jan 7, 2020, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details