रांची: किसान बिल के विरोध में मंगलवार को भारत बंद का आवाहन किया गया है. इस भारत बंद का पूरा समर्थन झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से किया गया है. बंद के पूर्व संध्या पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह तीनों बिल असंवैधानिक है.
JMM ने भारत बंद का किया समर्थन, कहा- तीनों बिल है असंवैधानिक - झामुमो भारत बंद का समर्थन करेगा
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. इसका समर्थन झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से भी किया गया है. इसे लेकर केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा करेगा समर्थन
किसान बिल के विरोध में लगातार किसानों की ओर से संघर्ष किया जा रहा है. वहीं, तमाम विपक्षी दलों का समर्थन भी इस आंदोलन को मिला है. मंगलवार को भारत बंद का समर्थन झारखंड मुक्ति मोर्चा भी करेगा. इसे लेकर पार्टी की ओर से राज्य के 24 जिलों के कार्यकर्ताओं को अलर्ट कर दिया गया है. इस बंद को सफल बनाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरी तरह डटी रहेगी और तमाम कार्यकर्ता सड़कों पर रहेंगे. केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह तीनों बिल असंवैधानिक है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि किसान और मजदूर विरोधी इस काले कानून के खिलाफ झारखंड में उसका उलगुलान होगा और भारत बंद इसका आगाज होगा. सीएम के कहे गए इस बातों का पालन झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी कार्यकर्ता करेंगे.
खदान के साथ खेत खलियान बेचने की तैयारी
भारतीय जनता पार्टी के केंद्र सरकार खदान के साथ-साथ खेत खलियान भी अंबानी और अडानी को बेचने की तैयारी कर रही है. बड़े पूंजीपतियों का एकाधिकार करने को लेकर केंद्र सरकार योजना बना रही है. अगर ऐसा माहौल देश में बनेगा तो किसान आखिर कहां जाएंगे. इस कानून से राज्यों का संप्रभुता खत्म हो जाएगा. राज्य सरकार के शक्तियों को खत्म करना यह सरकार चाहती है क्योंकि इस कानून के तहत किसान न्यायालय भी नहीं जा सकते हैं.
ये भी पढ़े-किसानों के 'भारत बंद' को रांची में मिला-जुला समर्थन, जानें किसानों ने क्या कहा
राज्य के व्यापारी उद्योग जगत से जेएमएम का निवेदन
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य के व्यापारी और उद्योग जगत से जुड़े लोगों से निवेदन किया है कि वे किसानों के समर्थन में भारत बंद को सफल बनाने के लिए अपने स्तर पर भी प्रयास करें. देश में लोकतंत्र है और लोकतंत्र के तहत ही भारतवर्ष में मंगलवार के भारत बंद का पूरा समर्थन झारखंड मुक्ति मोर्चा करेगी. जिले के कार्यकर्ता दायित्व का निर्वहन करते हुए बंद को सफल बनाएंगे. इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.