रांची:वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर हुई ईडी की कार्रवाई के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप मढ़ते नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता सुदिव्य सोनी ने अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ईडी की छापामारी के बाद अधिकारी पूजा सिंघल को सरकार से जोड़ रही है. उसी अधिकारी को रघुवर दास के सरकार के द्वारा क्लीन चिट दिया गया था.
IAS पूजा सिंघल पर कार्रवाई के बाद JMM ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- रघुवर और बाबूलाल को भी बनाएं आरोपी
आईएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी के बाद झामुमो ने बीजेपी पर निशाना साधा है. झामुमो का कहना है कि जब रघुवर दास सीएम थे तब भी पूजा सिंघल पर कई सवाल उठे थे. तब सरकार ने उन्हें क्लिन चिट दे दिया था. अब वही लोग उसका नाम सरकार से जोड़ रहे हैं. झामुमो ने रघुवर दास और बाबूलाल मरांडी को भी इस मामले में आरोपी बनाए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:झारखंड में ईडी की कार्रवाई पर सियासत, बीजेपी ने सीएम के बयान को बताया शर्मनाक
झामुमो ने पूजा सिंघल पर हुई ईडी की कार्रवाई के बाद कहा कि पूजा सिंघल जब खूंटी, पलामू और चतरा में बतौर डीसी के रूप में काम कर रही थी उस वक्त भी इनके ऊपर कई तरह के आरोप थे, लेकिन रघुवर दास के सरकार ने उन्हें क्लीन चिट दिया था. आज वही लोग इस अधिकारी पर कई आरोप लगा रहे हैं और उसे सरकार से जोड़ रहे हैं जो कि निश्चित रूप से निंदनीय है. जेएमएम के विधायक सुदिव्य कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने से कहीं भी परहेज नहीं कर रही है, लेकिन हमारी सरकार वैसे लोगों को भी नहीं छोड़ेगी जो वैसे लोगों का समर्थन को दे रही है.