रांची: अनलॉक वन के बाद झारखंड सरकार में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जितनी भी ट्रेनों का केंद्र सरकार परिचालन करा रही है. उसमें एक भी ट्रेन झारखंड के लिए नहीं दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार को ट्रेनों का परिचालन करना ही था तो भेदभाव नहीं करनी चाहिए.
सरकार को सभी राज्यों के बारे में बराबर सोचना चाहिए. जो भी ट्रेन झारखंड में आई हैं, वह बिहार को देखते हुए परिचालित किया गया है. क्योंकि बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है. एक भी ट्रेन सीधे झारखंड के लिये परिचालिन नहीं किया गया है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना के इस संकट काल में झारखंड सरकार को ना तो मास्क, ना पीपीई किट और ना ही अन्य संसाधन मुहैया करा रही है. यह रवैया सीधा केंद्र सरकार के सौतेलेपन को दर्शाता है.
राज्य सरकार ने निभाया अपना वादा
वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी वादा किया था. मजदूरों को लाने का वह पूरा करके दिखाया. राज्य सरकार ने अपने प्रयास से बस, ट्रेन और विमान के माध्यम से बाहर काम करने वाले मजदूरों को उनके घर लाने का काम किया है और जल्द ही उन मजदूरों को रोजगार देने का भी हर संभव प्रयास कर रही है.
'20 लाख करोड़ का कर्जा पैकेज'