रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. रविवार को उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार जिम्मेदार है. राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार का समन्यवय ही नहीं है और यह झारखंड के लिए यह चिंता का विषय है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 400 चिकित्सकों को 4 माह से नहीं मिला वेतन, चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
केंद्र सरकार के मिसमैनेजमेंट से बदली परिस्थितियां
इंटरनेशनल मैगजीन लैशेंट के हवाले से सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि तीसरी लहर संभावित है. कोरोना के कारण अगस्त तक 10 लाख मौत देश में हो सकती है. कोरोना संक्रमण के विस्तार का कारण केंद्र सरकार का मिसमैनेजमेंट है. इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन का संकेत भी दिया है.
केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार जिम्मेदार है. केंद्र सरकार के मिसमैनेजमेंट की वजह से आज यह हालत हो गई है. झारखंड से केंद्र सरकार अगर दोस्ताना रवैया अपनाता तो झारखंड की स्थिति इतनी भयावह नहीं होती. क्योंकि झारखंड के लिए 500 पीसीए प्लांट की घोषणा हुई है. उसमें से एक प्लांट भी झारखंड को मिला ही नहीं है.