झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेएमएम ने बाबूलाल मरांडी को बताया धृतराष्ट्र, कहा- संजय तो कोई और है - झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी(BJP leader Babulal Marandi) के आरोपों पर जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि जहां से उन्हें यह जानकारी मिली है उसका सोर्स बताएं.

jmm statement on babulal marandi in ranchi
jmm statement on babulal marandi in ranchi

By

Published : Sep 15, 2022, 9:54 AM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने संवाददाता सम्मेलन कर शिबू सोरेन सहित सोरेन परिवार पर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति बनाने का आरोप लगाया था. झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि(jmm statement on babulal marandi in ranchi ) बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गुरुजी के पास कुल 108 संपतियां हैं जिसमें 33 घोषित हैं. यह जानकारी बाबूलाल मरांडी को कहां से मिली. उसका सोर्स क्या है वह बताएं.

ये भी पढ़ेंःसोरेन परिवार पर बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, 15 वर्षों में अर्जित की है 250 करोड़ की नामी बेनामी संपत्ति

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी तो धृतराष्ट्र हैं, उनका संजय कोई और है. जिस 108 संपत्ति के बारे में बताया जा रहा है, जिसमें से घोषित 33 है तो बाकी 75 संपत्तियां हस्तांतरित करा दीजिये. संवाददाता सम्मेलन के समय बाबूलाल मरांडी का 07 जुलाई 2018 का पुराना बयान सुनाया गया, जिसमें बाबूलाल ने भाजपा नेताओं पर विधायकों को रुपये देकर दल बदल कराने का आरोप लगाया था.

संवाददाता सम्मेलन के दौरान झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने झारखंड विकास मोर्चा के छह विधायकों के लेनदेन का आरोप वाला पुराना ऑडियो क्लिप सुनाया. जिसमें बाबूलाल मरांडी ने राज्य के चोटी के भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया था और कहा था कि पैसे और पद का लालच देकर जेवीएम को तोड़ा गया है. ऑडियो क्लिपिंग सुनाने के बाद सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी से पूछा कि उस समय के दलबदल वाला दस्तावेज कहां है वह बाबूलाल मरांडी बताएं.


सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आपने कहा था कि नरेंद्र मोदी पीएम रहेंगे तो देश टूट जाएगा और अब गुरुजी को लेकर टुटपुंजिया बात करते हैं. बाबूलाल मरांडी के पास राज्य के लाखों आदिवासियों, पिछड़े, दलितों के विश्वास की संपत्ति है. बाबूलाल मरांडी अपनी संपत्ति को सार्वजनिक करें, क्योंकि बाबूलाल मरांडी ने बहुत संपतियां बनाई हैं. झामुमो नेता ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बाद बाबूलाल मरांडी और भाजपा बेचैन हो गयी है.


सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से भी मांग की कि वो बाबूलाल मरांडी के 2018 के आरोप पर सार्वजनिक रूप से सफाई दें. जिन भाजपा नेताओं पर बाबुलाल मरांडी ने आरोप लगाया है वह सभी स्थिति स्पष्ट करें. बिकने वाले विधायक के नेता भी बिक गए का आरोप लगाते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूछा कि बाबूलाल मरांडी, जनता को बताएं कि 2020 में उनकी कीमत कितनी लगी, शिबू सोरेन पर लगाए गए आरोप को लेकर बाबूलाल मरांडी माफी मांगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details