झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JMM ने बाबूलाल को लिया आड़े हाथ, कहा- बीजेपी में जाते ही 'पत्रवीर मरांडी' का हुआ हृदय परिवर्तन - जेएमएम की खबरें

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को आड़े हाथ लिया है. जेएमएम प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा कि मरांडी बीजेपी में शामिल हो गए हैं तो उनका हृदय परिवर्तन हो गया है.

JMM statement on Babulal Marandi in ranchi, news of JMM, news of Babulal Marandi, जेएमएम का बाबूलाल मरांडी पर बयान, जेएमएम की खबरें, बाबूलाल मरांडी की खबरें
जेएमएम महासचिव विनोद पांडे

By

Published : Sep 2, 2020, 5:23 PM IST

रांची:प्रदेश में सत्तारूढ़ महागठबंधन के सरकार में नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को आड़े हाथ लिया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडे ने बुधवार को कहा के 7 लौह अयस्क खान को आरक्षित करने का राज्य सरकार का निर्णय पूरी तरह से जनहित में है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह कदम बहुत सोच-समझकर उठाया है. साथ ही सरकार के इस कदम से निश्चित तौर पर राजस्व की प्राप्ति होगी.

जेएमएम महासचिव विनोद पांडे
मरांडी पर किया कटाक्षबाबूलाल मरांडी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि मरांडी जब बीजेपी में नहीं थे, तब तत्कालीन बीजेपी सरकार की इस तरह की हर पहल का वह विरोध करते रहे. अब जब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं तो उनका हृदय परिवर्तन हो गया है. हालांकि इसकी मूल वजह क्या है वह तो मरांडी जानेंगे. लेकिन राज्य सरकार का यह निर्णय जनहित से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है और पार्टी भी सरकार के इस कदम के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें-रांची: केली बंगलो के बाहर प्रशासन की सख्ती, बुधवार को नहीं दिखी लोगों की भीड़



स्टेट कैबिनेट ने लिया था निर्णय

18 अगस्त, 2020 को स्टेट कैबिनेट में प्रदेश की 7 लौह अयस्क खदानों को झारखंड स्टेट मिनिरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया है. इससे जुड़ा एक प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा गया है. फैसला केंद्र सरकार की सहमति पर टिका हुआ है. इसी बाबत मरांडी ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को एक पत्र लिखा है जिसमें राज्य सरकार की इस पहल की आलोचना की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details