रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने 2 विधायकों के बीजेपी में शिफ्ट करने पर साफ तौर पर कहा कि यह बीजेपी के स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को कहा कि बीजेपी उनके और अन्य दलों के गार्बेज को इकट्ठा कर रही है और यह उसके स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जेएमएम के एक विधायक जेपी पटेल को तो पार्टी ने लंबे समय से निलंबित कर रखा था और उनका बीजेपी में जाना एक तरीके से जेएमएम को 'कोढ़' से मुक्ति मिलने जैसा है. उन्होंने कहा कि पटेल को उनके पिता की विरासत को संभालने का मौका दिया गया था. यह पहला मौका था जब उप चुनाव में जीते विधायक को मंत्री तक बनाया गया.
वहीं, बहरागोड़ा से विधायक कुणाल षाड़ंगी के बारे में भट्टाचार्य ने कहा कि चूंकि उनका बैकग्राउंड बीजेपी का रहा है इसलिए उनके जाने से जेएमएम को कोई नुकसान नहीं होगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि षाड़ंगी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के हर प्लेटफार्म पर उचित सम्मान दिया गया, लेकिन बीजेपी में चले गए.