झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी की संविधान गौरव यात्रा को जेएमएम ने बताया पाखंड, भाजपा ने किया पलटवार - Ranchi News

संविधान दिवस के अवसर पर बीजेपी Samvidhan Gaurav Yatra निकाल रही है. जिसपर जेएमएम ने कटाक्षा करते हुए इस यात्रा को पाखंड पताया है. जेएमएम के बयान पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए निशाना साधा है. बीजेपी मीडिया प्रभारी ने कहा कि देश में संविधान का सबसे अधिक उल्लंघन कांग्रेस ने किया है. जिसके साथ मिलकर जेएमएम सत्ता की मलाई खा रहा है.

jmm reaction Samvidhan Gaurav Yatra
संविधान गौरव यात्रा पर राजनीति

By

Published : Nov 26, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 7:25 PM IST

रांची: जेएमएम ने बीजेपी के संविधान गौरव यात्रा को पाखंड बताया है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि बार-बार संवैधानिक मूल्यों को ताक पर रखने वाली पार्टी संविधान दिवस पर Samvidhan Gaurav Yatra निकाल रही है. जेएमएम के इस कटाक्ष पर बीजेपी मीडिया प्रभारी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जेएमएम एक बार कांग्रेस से पूछे कि वह कितने बार संवैधानिक मर्यादा को ताक पर रहा है और उन्हें बीजेपी के संविधान गौरव यात्रा से इतनी आपत्ति है तो पहले कांग्रेस का साथ छोड़ दें, तब बोलें.


इसे भी पढ़ें: संविधान दिवस: कैरेक्टर खो चुके दल कैसे करेंगे लोकतंत्र की रक्षा:पीएम



जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि जो पार्टी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को नहीं मानती, संसद के सत्र आहूत होने के बाद अध्यादेश लाती है, जंतर मंतर पर संविधान की प्रति जलाते हैं, वह आज पाखंड कर रहे हैं और संविधान गौरव यात्रा निकाल रहे हैं.

बीजेपी की संविधान गौरव यात्रा पर जेएमएम का निशाना



बीजेपी का पलटवार

संविधान गौरव यात्रा को लेकर जेएमएम की ओर से की गई तीखी टिप्पणी पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी ने भी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि बीजेपी के संविधान गौरव यात्रा पर टिप्पणी से पहले जेएमएम नेता अपने सहयोगी कांग्रेस के बारे में कुछ बताएं कि उसने कितनी बार संविधान को तार-तार किया है. शिवपूजन पाठक ने जेएमएम के बयान को हल्का बताते हुए कहा कि जितनी बार संवैधानिक परंपरा और मर्यादा को कांग्रेस ने तोड़ा है, उतना शायद ही किसी पॉलिटिकल पार्टी ने तोड़ा होगा. उन्होंने कहा कि देश में इमरजेंसी किसने लगाई, कैबिनेट में हुए फैसले को किसने फाड़ दिया इसका भी जवाब जेएमएम को देना चाहिए.


इसे भी पढ़ें:संविधान दिवस पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं


कांग्रेस ने सबसे अधिक बार संविधान को किया तार-तार

बीजेपी नेता ने कहा कि अगर जेएमएम वास्तव में संविधान को लेकर ज्यादा चिंता करती है तो बीजेपी पर बयान देने से पहले उसे कांग्रेस का साथ छोड़ दें. क्योंकि संविधान को सबसे ज्यादा कांग्रेस ने ही तार-तार किया है और उसी पार्टी के साथ जेएमएम सत्ता की मलाई खा रही है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details