झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रघुवर दास के बयान से JMM आक्रोशित, कहा- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से हो उनकी जांच

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता कर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनकी एनसीबी से जांच कराई जानी चाहिए.

jmm
सुप्रियो भट्टाचार्य

By

Published : Oct 20, 2020, 6:10 PM IST

रांची: बेरमो और दुमका उपचुनाव के बीच झारखंड का पारा भी चढ़ता जा रहा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर बरस रहे हैं. तो वहीं जेएमएम की तरफ से भी भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता कर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर जमकर हमला बोला है.

सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयान से नाराज है जेएमएम
चुनावी दौरे में रघुवर दास की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा को लेकर एक बयान दिया गया था. रघुवर दास के इसी बयान से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता खासा नाराज हैं और आक्रोशित भी है. इसके तहत मंगलवार को केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर रघुवर दास पर जमकर हमला बोला है. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि ऐसे नेताओं को आखिर भाजपा ने क्यों रखा है. जिससे उनका बेड़ा लगातार गर्क हो रहा है. इसी भाषा के चलते रघुवर दास की यह स्थिति है.

नारकोटिक्स ब्यूरो से हो रघुवर दास की जांच
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रघुवर दास पर हमला करते हुए कहा कि एनसीबी से उनकी जांच कराने की जरूरत है. जेएमएम के खिलाफ रघुवर दास के उस बयान के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा तिलमिलाया हुआ है. जेएमएम का कहना है कि रघुवर दास के बयान देने के कारणों के पीछे की वजह जानने के लिए एनसीबी से जांच कराने की जरूरत है. नहीं तो रिनपास में उनकी पूरी मानसिक स्थिति का जांच कराई जाए. जिसका खर्चा राज्य सरकार के अलावे झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने पार्टी फंड से कराएगी.


बाबूलाल मरांडी ने खुद को बेच दिया है
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आखिर बीजेपी अपने टीम में कैसे-कैसे लोगों को जगह दिए हुए हैं इस और भारतीय जनता पार्टी को सोचने की जरूरत है. प्रदेश नेतृत्व को भी चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसे तत्वों और ऐसे लोगों से भारतीय जनता पार्टी किनारा करें. बाबूलाल मरांडी पर भी निशाना साधते हुए जेएमएम ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने छह विधायकों को बेच दिया और अब खुद को बीजेपी के हाथों बेच दिया. ऐसे में बाबूलाल मरांडी के चरित्र का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-BJP ने जेएमएम-कांग्रेस पर खनिज संपदा की तस्करी का लगाया आरोप, कांग्रेस ने याद दिलाया शाह ब्रदर्स का मामला

लोबिन हेम्ब्रम की निजी राय
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता लोबिन हेम्ब्रम की ओर से बलात्कार को लेकर बयान दिया गया था. उस बयान पर जब उनसे पूछा गया तो सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ये उनका निजी विचार है. लेकिन समाज में इस तरह की कुरीतियां और घटनाएं बढ़ रही है. इसके पीछे का वजह बड़ा कारण लॉकडाउन भी है.

सीता सोरेन के सवाल पर कहा कि पार्टी का अंदरूनी मामला
वहीं सीता सोरेन के सवाल पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीता सोरेन के मामले पर पार्टी फोरम में बात होगी. सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. कोरोना महामारी ओर राज्य की वित्तीय हालात सही नहीं होने के कारण जेएमएम के घोषणापत्र को धरातल पर उतारने में कुछ देरी जरूर हुई है. योजनाओं को धरातल पर उतारने में देर हो रही है. लेकिन चुनावी घोषणापत्र को पूरा करने में झारखंड मुक्ति मोर्चा चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है. आने वाले समय में जनता सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details