ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिबू सोरेन पर दिए बयान के बाद JMM ने बाबूलाल पर किया पलटवार, कहा मर्यादा भूल चुके हैं मरांडी - news of jmm

झारखंड में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वे अपनी मर्यादा भूल चुके हैं.

jmm
सुप्रियो भट्टाचार्य
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 6:40 PM IST

रांची: झारखंड में दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है. दुमका और बेरमो चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मियां बढ़ गई है, इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरफ जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. तो वहीं बीजेपी के नेताओं की तरफ से झारखंड मुक्ति मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन को भी आड़े हाथों लिया जा रहा है. इधर बुधवार को एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता आयोजन कर बाबूलाल मरांडी पर जमकर हमला बोला है.

सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान
इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी मर्यादा भूल गए हैं. संथाल परगना में जाकर शिबू सोरेन के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं. उनके परिवार बच्चों और शिबू सोरेन का जनाजा निकालने की बात कह रहे हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबूलाल मरांडी की मानसिकता धीरे-धीरे क्या हो गई है. शुरू से ही बाबूलाल मरांडी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के पीछे दौड़ते रहे हैं और इसी वजह से वह अपने आप को बेचकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. उनकी आशिकी जगजाहिर है. बाबूलाल मरांडी से जुड़े एक चुनावी वीडियो दिखाते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इस वीडियो में बाबूलाल मरांडी दिशुम गुरु शिबू सोरेन पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. जो झारखंड मुक्ति मोर्चा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. दुमका उपचुनाव के रिजल्ट में उन्हें समझ में आ जाएगा कि झारखंड में उनका अस्तित्व क्या है. भाजपा का भद इन नेताओं के कारण ही लगातार पीट रहा है और भाजपा नेतृत्व भी यह बात कह चुकी है. इसके बावजूद इनके नेताओं के मुंह में लगाम नहीं है. ऐसे ही स्थिति रही तो झारखंड मुक्ति मोर्चा इनका मुकुल जवाब देगी. और सूबे के जनता भी दुमका और बेरमो उपचुनाव के जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें-राज्य सरकार केंद्र से भेजे गए राशि का नहीं कर रही है उपयोग, जनता के हितों की हो रही अनदेखी: अर्जुन मुंडा

उन्होंने आगे कहा कि एक समय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बाबूलाल मरांडी को हर मंच से कोसा करते थे. राज्य के लिए उन्हें कोढ़ कहा करते थे लेकिन अब बाबूलाल जी कुतुबमीनार से हरिद्वार दर्शन कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के साथ नतमस्तक हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की चाल और चरित्र क्या है. दुमका और बेरमो उपचुनाव को लेकर झारखंड में काफी सरगर्मियां तेज हो गई है. लगातार राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जड़ रही है.

Last Updated : Oct 21, 2020, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details