रांची:देश में कोरोना वैक्सीनेशन 100 करोड़ पूरा होने का भाजपा जश्न मना रही है. वहीं भाजपा के इस जश्न पर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है. रांची के संत लुईस स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर पर गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने वैक्सीनेटरों, लाभुकों को अंग वस्त्र, पुष्प और मिठाइयां खिलाकर सम्मानित किया. वहीं भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सभी टीकाकरण बूथ पर जाकर कोरोना वॉरियर्स और लाभुकों को सम्मानित कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: भारत में 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का आंकड़ा पार, अन्नपूर्णा देवी ने कहा- भारत ने रच दिया इतिहास
दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश को यह सम्मान मिला है. जबकि विपक्ष और राज्य की सरकार ने सिर्फ बाधा डालने का काम किया. वहीं जेएमएम ने पूछा है कि भाजपा बताए कि क्या महामारी में टीकाकरण पर जश्न मनाना कितना जायज है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा इवेंट पार्टी बनकर रह गई है.