झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

100 करोड़ वैक्सीनेशन पर बीजेपी का जश्न, जेएमएम ने कहा- विपत्ति में मोदी सरकार मना रही उत्सव - रांची समाचार

देश में 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन 100 का डोज लगा चुका है. इस खुशी में भाजपा जश्न मना रही है. रांची के संत लुईस स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर पर गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने वैक्सीनेटरों, लाभुकों को अंग वस्त्र, पुष्प और मिठाइयां खिलाकर सम्मानित किया. वहीं भाजपा के इस जश्न पर विपक्ष ने सवाल खड़ा किया है.

ETV Bharat
वैक्सीनेशन को लेकर राजनीति

By

Published : Oct 21, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 6:58 PM IST

रांची:देश में कोरोना वैक्सीनेशन 100 करोड़ पूरा होने का भाजपा जश्न मना रही है. वहीं भाजपा के इस जश्न पर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है. रांची के संत लुईस स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर पर गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने वैक्सीनेटरों, लाभुकों को अंग वस्त्र, पुष्प और मिठाइयां खिलाकर सम्मानित किया. वहीं भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सभी टीकाकरण बूथ पर जाकर कोरोना वॉरियर्स और लाभुकों को सम्मानित कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: भारत में 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का आंकड़ा पार, अन्नपूर्णा देवी ने कहा- भारत ने रच दिया इतिहास


दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश को यह सम्मान मिला है. जबकि विपक्ष और राज्य की सरकार ने सिर्फ बाधा डालने का काम किया. वहीं जेएमएम ने पूछा है कि भाजपा बताए कि क्या महामारी में टीकाकरण पर जश्न मनाना कितना जायज है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा इवेंट पार्टी बनकर रह गई है.

देखें पूरी खबर



14 अक्टूबर को भी मनाया गया था 100 करोड़ वैक्सीनेशन का जश्न

देशभर में भाजपा 100 करोड़ वैक्सीनेशन का जश्न मना रही है. वहीं देश और राज्य में 14 अक्टूबर को सभी अस्पतालों में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का जश्न मनाया गया था. ऐसे में विपक्ष यह भी सवाल उठा रहा है कि जब गुरुवार को 100 करोड़ वैक्सीनेशन हुआ तो 14 अक्टूबर को जश्न क्यों मनाया गया ?

इसे भी पढे़ं: पीएम मोदी बोले- देश को 100 करोड़ वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिला


क्या कहते हैं अधिकारी

राज्य के नोडल अफसर वैक्सीनेशन डॉ राकेश दयाल ने फोन पर ईटीवी भारत को बताया कि 14 अक्टूबर को 100 करोड़ वैक्सीनेशन का अनुमान था, इसलिए उस दिन आदेश के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. लेकिन उस दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा नहीं हुआ था.

Last Updated : Oct 21, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details