रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन की बहू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) में शामिल हो गई हैं. सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही यूनियन में उन्हें झारखंड का वाइस प्रेसिडेंट बना दिया गया है. कांके रोड के रवींद्र भवन में सोमवार को सीएमपीडीआई(CMPDI) मजदूर यूनियन (AITUC) के द्वारा सीता सोरेन के लिए भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. आयोजन के दौरान सीता सोरेन ने AITUC की सदस्यता ग्रहण की.
ये भी पढ़ें-विधायक सीता सोरेन ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा-जनसमस्याएं कम नहीं हो रहीं
विधायक सीता सोरेन ने क्या कहा
AITUC परिवार में शामिल होने के बाद विधायक सीता सोरेन ने कहा कि वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. सीता सोरेन ने अपने संबोधन में बताया कि AITUC की तरफ से उन्हें जो भी जिम्मेवारी दी जाएगी, उसे वो पूरी लगन से निभाएंगी. उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि सभी मजदूरों और यूनियन को एकजुट होकर केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ना होगा.